Page Loader
अजय देवगन ने रिलीज किया 'लालबाजार' का टीजर, दमदार एक्शन से भरपूर है वेब सीरीज

अजय देवगन ने रिलीज किया 'लालबाजार' का टीजर, दमदार एक्शन से भरपूर है वेब सीरीज

Jun 14, 2020
08:48 am

क्या है खबर?

बॉलीवुड अभिनेता और प्रोड्यूसर अजय देवगन अपनी थ्रिलर क्राइम वेब सीरीज 'लालबाजार' के जरिए अब डिजिटल की दुनिया में कदम ऱखने जा रहे हैं। यह एक पुलिस ड्रामा सीरीज है। अजय ने इसका टीजर भी रिलीज कर दिया है। जिसे देखकर इस बात का अंदाजा साफतौर पर लगाया जा सकता है कि इसमें भी अजय का वह सिंघम वाली झलक दिखेगी। हालांकि, बेशक उन्होंने इसमें अभिनय नहीं किया है। इस सीरीज की स्ट्रीमिंग Zee5 पर की जाएगी।

टीजर

दमदार अंदाज में पेश किया टीजर

अजय ने सोशल मीडिया पर इस टीजर को पोस्ट करते हुए इसके साथ कैप्शन में लिखा, 'कारोबार चाहे मुजरिमों का हो, लेकिन सिक्का और इंसाफ लालबाजार पुलिस का ही होगा। शुरु हो रहा है 19 जून से क्राइम खत्म होने तक। हो जाओ तैयार।' इसके साथ उन्होंने Zee5 के पोस्ट को भी टैग किया है। Zee5 ने कैप्शन में लिखा, 'यहां बेलगाम मुजरिम चलाते हैं मौत का कारोबार। जिन्हें बेखौफ पुलिस लाइगी घुटनों पर, जिसका नाम है लालबाजार।'

अपराध

टीजर में दिखाया गई अंधेरी गलियों की वारदात

इस टीजर में इस समाज की अच्छाई और बुराई को दिखाने की कोशिश की है। टीजर में देख सकते हैं कि अक्सर अंधेरी गलियों में अपराधों को अंजाम दिया जा रहा है। वहीं इसमें बैकग्राउंड में अजय देवगन की आवाज सुनाई दे रही है। कोलकाता की पृष्ठभूमि पर आधारित वेब सीरीज 'लालबाजार' में कौशिक सेन, सब्यसाची चक्रवर्ती और सौरसेनी मैत्रा जैसे सितारों को मुख्य किरादर में देखा जा रहा है। दर्शकों में सीरीज को लेकर उत्सुकता काफी बढ़ गई हैं।

ट्विटर पोस्ट

देखिए लालबाजार का टीजर

जानकारी

पुलिसवालों की जिंदगी में भी झांकने का मौका

इस वेब सीरीज पर अजय ने एक बयान में कहा, यह अपराध को खत्म किए जाने के बारे में है। इसी के साथ दर्शकों को उनकी पुलिसवालों की जिंदगी में भी झांकने का मौका मिलेगा और 24 घंटे हमारी सुरक्षा के लिए तैनात रहते हैं।

वर्क फ्रंट

इन फिल्मों में भी नजर आने वाले हैं अजय देवगन

अजय देवगन के फिल्मी करियर की बात करें तो पिछली बार उन्हें फिल्म 'तान्हाजी: द अनसंग वॉरियर' में देखा गया था। इसके अलावा उनके पास प्रोजेक्टस की लाइन लगी हैं। उन्हें रोहित शेट्टी की 'सूर्यवंशी' में देखा जाएगा। हालांकि, इसमें वह कैमियो करते दिखेंगे। इसके बाद वह 'चाणक्य', 'भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया', 'गोलमाल 5' और 'सिंघम 3' में भी नजर आने वाले हैं। इनके अलावा हाल ही में खबर आई थी कि वह 'रेड 2' मे भी दिखाई देंगे।