'सन ऑफ सरदार 2' का नया गाना 'नजर बट्टू' जारी, जुबिन नौटियाल ने दी आवाज
क्या है खबर?
अभिनेता अजय देवगन को पिछली बार फिल्म 'रेड 2' में देखा गया था, जो बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई। आने वाले दिनों में अजय एक से बढ़कर एक फिल्मों में नजर आएंगे। इन्हीं में एक फिल्म 'सन ऑफ सरदार 2' है। यह फिल्म 1 अगस्त, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। अब इससे पहले निर्माताओं ने 'सन ऑफ सरदार 2' का नया गाना 'नजर बट्टू' जारी कर दिया है, जिसे जुबिन नौटियाल ने अपनी आवाज दी है।
सन ऑफ सरदार 2
फिल्म में नजर आएंगे ये कलाकार
'सन ऑफ सरदार 2' में अजय की जोड़ी पहली बार अभिनेत्री मृणाल ठाकुर के साथ बनी है, वहीं रवि किशन, कुब्रा सेठ, संजय मिश्रा, दीपक डोबरियाल, विंदू दारा सिंह, चंकी पांडे और नीरू बाजवा जैसे सितारे भी फिल्म में अपनी अदाकारी का तड़का लगाते नजर आएंगे। अजय एक बार फिर 'जस्सी रंधावा' के रूप में बड़े पर्दे पर लौट रहे हैं। 'सन ऑफ सरदार 2' का बॉक्स ऑफिस पर सामना तृप्ति डिमरी और सिद्धांत चतुर्वेदी की 'धड़क 2' से होगा।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्ट
Casting off all the nazar with #NazarBattu.🧿
— T-Series (@TSeries) July 24, 2025
Song out now: https://t.co/peaKNvsdJk#SonOfSardaar2 in cinemas this 25th of July! #SardaarIsBack #SOS2@ajaydevgn @ravikishann @mrunal0801 @neerubajwa @jiostudios @ADFFilms #BhushanKumar @JubinNautiyal #PranavVasta #HarshUpadhyay… pic.twitter.com/FL3bF3oppF