बॉक्स ऑफिस: 'शैतान' की कमाई चौथे सप्ताह में भी जारी, जानिए 'स्वतंत्र वीर सावरकर' का हाल
सिनेमाघरों में इन दिनों कई फिल्में लगी हुई हैं, जो दर्शकों का खूब मनोरंजन कर रही हैं। इस सूची में एक नाम अजय देवगन, ज्योतिका और आर माधवन जैसे सितारों से सजी फिल्म 'शैतान' का भी शामिल है। फिल्म को सिनेमाघरों में रिलीज का एक महीना पूरा होने जा रहा है और यह अपनी पकड़ मजबूत बनाए हुए है। पिछले कुछ दिनों से 'शैतान' की दैनिक कमाई में गिरावट जारी है और अब इसका कारोबार लाखों में सिमट चुका है।
26वें दिन 'शैतान' ने कमाए इतने करोड़ रुपये
अब 'शैतान' की कमाई के 26वें दिन के आंकड़े सामने आ गए हैं। बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक, चौथे मंगलवार इस फिल्म ने 55 लाख रुपये का कारोबार किया, जिसके बाद इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 139.90 करोड़ रुपये हो गया है। दुनियाभर में 'शैतान' ने 200 करोड़ रुपये की कमाई का आंकड़ा पार कर लिया है। इस फिल्म का निर्देशन विकास बहल ने किया है। आमिल कीयान खान ने इस हॉरर और सस्पेंस फिल्म की कहानी लिखी है।
'स्वतंत्र वीर सावरकर' का हाल जान लीजिए
रणदीप हुड्डा की फिल्म 'स्वतंत्र वीर सावरकर' का बॉक्स ऑफिस पर अब तक का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है। यह फिल्म दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचने में नाकाम साबित हुई है। बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक, 12वें दिन इस फिल्म ने 55 लाख रुपये का कारोबार किया। अब इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 16.85 करोड़ रुपये हो गया है। 'स्वतंत्र वीर सावरकर' में रणदीप की जोड़ी पहली बार अभिनेत्री अंकिता लोखंडे के साथ बनी है।