
अजय देवगन की 'मैदान' की एडवांस बुकिंग विदेशों में शुरू, इस दिन पर्दे पर आएगी फिल्म
क्या है खबर?
बॉक्स ऑफिस पर 'शैतान' की ब्लॉकबस्टर सफलता के बाद अभिनेता अजय देवगन इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'मैदान' को लेकर चर्चा में हैं।
यह फिल्म 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है।
'मैदान' का ट्रेलर अजय के जन्मदिन पर यानी 2 अप्रैल को जारी किया गया था, जिसने दर्शकों को इसकी रिलीज को लेकर और उत्साहित कर दिया है।
ताजा खबर यह है कि 'मैदान' की एडवांस बुकिंग विदेशों में शुरू हो चुकी है।
मैदान
बॉक्स ऑफिस पर 'बड़े मियां छोटे मियां' से होगी टक्कर
निर्माताओं ने इस खबर का जानकारी साझा करते हुए लिखा, 'एसए रहीम और उनकी टीम टीम विश्व स्तर पर हर मैदान को जीतने के लिए तैयार है। बड़े पर्दे पर सबसे बड़ा तमाशा देखने के लिए कमर कल सें। विदेशों में फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू।'
इस स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म का निर्देशन अमित रविंद्रनाथ शर्मा ने किया है।
टिकट खिड़की पर 'मैदान' का मुकाबला अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' से हो रहा है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए ट्वीट
S.A. Rahim and his team are set to conquer every Maidaan globally! ⚽
— Zee Studios (@ZeeStudios_) April 2, 2024
Buckle up to witness the biggest spectacle on the big screen as the advance bookings open overseas from 3rd April. 🎟️#Maidaan releasing on 10th April.#MaidaanOnEid#MaidaanOnApril10#AajaoMaidaanMein… pic.twitter.com/96Ah8KG3Er