अजय देवगन की 'मैदान' की कमाई में भारी गिरावट, पांचवें दिन जुटाए इतने करोड़ रुपये
अजय देवगन की फिल्म 'मैदान' को ईद के खास मौके पर अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' के साथ सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था। हालांकि, 'मैदान' ने पहले ही दिन 'बड़े मियां छोटे मियां' के आगे घुटने टेक दिए थे। यह फिल्म शुरुआत से बॉक्स ऑफिस पर दर्शकों के लिए तरस रही है। वीकेंड पर ठीक-ठाक कारोबार करने के बाद अब कामकाजी दिनों में 'मैदान' की कमाई में गिरावट देखने को मिली है।
'मैदान' का अब तक का कारोबार जान लीजिए
'मैदान' की पांचवें दिन की कमाई के आंकड़े सामने आए हैं, जो अब तक का सबसे कम कारोबार है। सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, सोमवार को फिल्म ने 1.50 करोड़ रुपये का कारोबार किया। अब इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 23.50 करोड़ रुपये हो गया है। 'मैदान' ने 4.50 करोड़ रुपये के साथ शुरुआत की थी। दूसरे दिन फिल्म ने 2.75 करोड़ रुपये और तीसरे दिन 5.75 करोड़ रुपये कमाए। चौथे दिन यह 6.40 करोड़ रुपये जुटाने में सफल रही।
150 रुपये में देखिए फिल्म
महज 5 दिन में 'मैदान' ने दुनियाभर में 31.86 करोड़ रुपये से अधिक जुटा लिए हैं। इस फिल्म की कहानी फुटबॉल कोच सैयद अब्दुल रहीम पर आधारित है, जिनके मार्गदर्शन में भारतीय फुटबॉल टीम ने 1951 और 1962 के एशियाई खेलों में जीत हासिल की थी। इस दौर को भारतीय फुटबॉल का 'स्वर्ण युग' कहा जाता है। फिल्म में प्रियामणि और गजराज राव ने अहम भूमिका में हैं। 'मैदान' को अब आप महज 150 रुपये में देख सकते हैं।