अजय देवगन की 'भोला' ने OTT पर दी दस्तक, इस प्लेटफॉर्म पर हुई रिलीज
अजय देवगन के निर्देशन में बनी और उन्हीं के जरिए अभिनीत 'भोला' ने 30 मार्च को सिनेमाघरों में दस्तक दी थी, लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी। अब 'भोला' ने OTT प्लेटफॉर्म पर दस्तक दे दी है। इसका प्रीमियर आज (25 मई) अमेजन प्राइम वीडियो पर हो गया है। ऐसे में अगर आपने अभी तक इस फिल्म को नहीं देखा है तो अब आप 'भोला' को घर बैठे आराम से देख सकते हैं।
'भोला' में नजर आए ये कलाकार
अजय की 'भोला' ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 82.04 करोड़ रुपये का कारोबार किया था, वहीं दुनियाभर में फिल्म 100 करोड़ रुपये से अधिक बटोरने में सफल रही। इस फिल्म से निर्माताओं और प्रशंसकों को जितनी उम्मीदें थीं वो पूरी नहीं हो पाई। 'भोला' में अजय के अलावा तब्बू, दीपक डोबरियाल, गजराज राव, विनीत कुमार और संजय मिश्रा सहित कई सितारे शामिल हैं। यह तमिल भाषा में बनी हिट फिल्म 'कैथी' का हिंदी रीमेक है, जिसमें कार्थी शिवकुमार थे।