LOADING...
'धमाल 4' का क्लाइमेक्स मुंबई में होगा शूट, अजय देवगन के साथ नजर आएंगे ये कलाकार 
'धमाल 4' का क्लाइमेक्स मुंबई में होगा शूट (तस्वीर: एक्स/@ajaydevgn)

'धमाल 4' का क्लाइमेक्स मुंबई में होगा शूट, अजय देवगन के साथ नजर आएंगे ये कलाकार 

Apr 28, 2025
12:59 pm

क्या है खबर?

अभिनेता अजय देवगन आने वाले समय में एक से बढ़कर एक फिल्मों में नजर आएंगे। सुपरहिट कॉमेडी फ्रैंचाइजी 'धमाल' की चौथी किस्त 'धमाल 4' भी इन्हीं में से एक है। इस फिल्म का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फिल्म की शूटिंग अपने अंतिम चरण पर है। अब 'धमाल 4' के क्लाइमेक्स से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी सामने आ रही है। आइए जानें फिल्म का क्लाइमेक्स कब-कहां शूट किया जाएगा और इसमें अजय के साथ कौन-कौन शामिल होगा।

रिपोर्ट

15 मई से शुरू होगा आखिरी शेड्यूल 

मिड-डे की एक रिपोर्ट के अनुसार, 'धमाल 4' का आखिरी शेड्यूल 15 मई से मुंबई में शुरू होगा, जहां जंगल थीम वाला एक बड़ा सेट बनाया जा रहा है। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि यह शेड्यूल जून के आखिर तक पूरा हो जाएगा और इसके बाद पोस्ट-प्रोडक्शन का काम शुरू होगा। फिल्म के क्लाइमेक्स में अजय के साथ जावेद जाफरी, रितेश देशमुख और अरशद वारसी नजर आएंगे और यह काफी मजेदार होने वाला है।

धमाल 4

फिल्म में नजर आएंगे ये कलाकार 

अजय ने बीते 10 अप्रैल को 'धमाल' की चौथी किस्त का ऐलान किया था। उन्होंने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर फिल्म की स्टार कास्ट के साथ 2 तस्वीरें साझा की थीं। उन्होंने लिखा था, 'पागलपन वापस आ गया है। 'धमाल 4' की धमाकेदार शुरुआत हुई - मालशेज घाट का शेड्यूल पूरा, मुंबई शेड्यूल शुरू! चलिए हंसी का दंगल शुरू करते हैं।' इस फिल्म में संजीदा शेख और संजय मिश्रा भी नजर आएंगे। इस फिल्म के निर्देशक इंद्र कुमार हैं।