
अब अजय देवगन की इस सुपरहिट फिल्म का बनने जा रहा है सीक्वल
क्या है खबर?
बॉलीवुड में कुछ समय से सीक्वल फिल्मों का दौर चल रहा है। अब इस लिस्ट में अजय देवगन की 2018 में आई फिल्म 'रेड' का नाम भी जुड़ गया है।
दरअसल, हाल ही में कहा गया है कि इस फिल्म का भी सीक्वल बनने जा रहा है। इस फिल्म में रेड की सच्ची घटना को दिखाया जाएगा।
पिछली फिल्म की तरह इसमें भी अजय ही मुख्य किरदार में नजर आने वाले हैं।
पुष्टि
फिल्म की स्क्रिप्ट पर चल रहा है काम
टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार ने इन खबरों की पुष्टि करते हुए कहा है कि फिलहाल 'रेड 2' की स्क्रिप्ट पर काम चल रहा है।
वहीं फिल्म के सह-निर्माता ने कहा, "यह एक बिग मल्टी फिल्म फ्रेंचाइजी होगी। मैं, अजय और कुमार मंगत 'रेड' को आगे तक लेकर जाना चाहते हैं। अभी 'रेड 2' की स्क्रिप्ट पूरी नहीं हुई है। रेड को दर्शकों ने बहुत पसंद किया था। ऐसे में इसका सीक्वल हमारे लिए एक बड़ी जिम्मेदारी है।"
रिपोर्ट्स
इन नायकों को श्रद्धांजलि देने का प्रयास
मुंबई मिरर की रिपोर्ट के अनुसार, इस फ्रेंचाइजी के जरिए उन नायकों को श्रद्धांजलि देने की कोशिश की है जो वर्दी नहीं पहनते, लेकिन सफेदपोश अपराधों पर नजर रखने के लिए खुफिया एजेंसियों के साथ मिलकर काम करते हैं।
जानकारी के अनुसार 'रेड' में अजय देवगन ने जिस अमय पटनायक नाम के IRS ऑफिसर का किरदार निभाया था। आज तक असल जिंदगी में उस शख्स का चेहरा कोई नहीं पहचानता।
स्टोरी
दमदार थी पिछली फिल्म की कहानी
राजकुमार गुप्ता के निर्देशन में बनी इस फिल्म में अजय देवगन को एक इमानदार इनकम टैक्स ऑफिसर का किरदार निभाते देखा गया था जो 49 ट्रांसफर के बाद लखनऊ पहुंचते हैं।
एक दिन उन्हें जानकारी मिलती है कि सांसद रामेश्वर सिंह उर्फ राजाजी के पास 420 करोड़ रुपये की संपत्ति है जिसकी जानकारी इनकम टैक्स को नहीं है।
इसके बाद फिल्म में कई ऐसे दिलचस्प मोड़ आते हैं जिनसे आप एक पल के लिए भी अपनी नजरे नहीं हटा पाते।
स्टार कास्ट
फिल्म में अजय देवगन के साथ नजर आए थे ये सितारे
'रेड' में अजय देवगन के साथ इलियाना डिक्रूज को भी अहम रोल में देखा गया था। उन्हें इसमें उनकी पत्नी का किरदार निभाते हुए देखा गया था।
उनके अलावा फिल्म में सौरभ शुक्ला भी अहम भूमिका में नजर आए थे। उन्होंने इसमें ताऊजी नाम के शख्स का किरदार निभाया था, जो लखनऊ का सबसे शक्तिशाली और भ्रष्ट नेता था।
80 के दशक में उसके घर मारा गया छापा उस समय खूब सुर्खियों में रहा था।
वर्क फ्रंट
इन फिल्मों में भी नजर आने वाले है अजय देवगन
अजय देवगन के फिल्मी करियर की बात करें तो पिछली बार उन्हें फिल्म 'तान्हाजी: द अनसंग वॉरियर' में देखा गया था।
उनकी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की थी। इसके अलावा उनके पास कई प्रोजेक्टस की लाइन लगी हुई हैं।
उन्हें जल्द ही रोहित शेट्टी की 'सूर्यवंशी' में देखा जाएगा। हालांकि, इसमें वह कैमियो करते दिखेंगे।
इसके बाद वह 'चाणक्य', 'मैदान', 'भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया', 'गोलमाल 5' और 'सिंघम 3' में भी नजर आने वाले हैं।