Page Loader
अजय देवगन ने बताया बेटी नीसा और पत्नी काजोल के कोरोना वायरस संक्रमित होने का सच

अजय देवगन ने बताया बेटी नीसा और पत्नी काजोल के कोरोना वायरस संक्रमित होने का सच

Mar 31, 2020
08:03 pm

क्या है खबर?

कोरोना वायरस से बचाव के कारण जहां एक ओर सभी फिल्मी सितारों ने खुद को घरों में कैद कर लिया है। वहीं दूसरी ओर इन्हें लेकर अफवाहों का सिलसिला भी जारी है। हाल ही में खबर आई थी कि अभिनेता अजय देवगन की लाडली बेटी नीसा और पत्नी काजोल कोरोना वायरस से संक्रमित हैं। इन खबरों ने अजय को इतना परेशान कर दिया कि आखिरकार उन्हें इससे जुड़ी जानकारी देने के लिए मजबूर हो गए।

अफवाह

पिछले काफी दिनों से चर्चा में हैं काजोल और नीसा

पिछले दिनों कई रिपोर्ट्स में कहा जा रहा था कि नीसा और काजोल कोरोना वायरस के टेस्ट में पॉजीटिव पाई गई हैं। उनकी तबीयत खराब है और इसी के चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। इसके बाद से ही सोशल मीडिया पर हंगामा मचा हुआ है। यूजर्स लगातार अजय देवगन से इन खबरों की पुष्टि करते हुए काजोल और नीसा के स्वास्थ्य की खबर ले रहे हैं।

सच

अजय देवगन ने सोशल मीडिया पर किया खुलासा

अब अजय देवगन इन खबरों से इतने परेशान हो चुके हैं कि उन्हें फैंस को नीसा और काजोल की सेहत की जानकारी देने के लिए ट्वीट करना पड़ा। उन्होंने लिखा, 'पूछने के लिए आप सभी का बहुत शुक्रिया। काजोल और नीसा बिल्कुल ठीक हैं। उनकी सेहत को लेकर खबरें चल रही हैं वह पूरी तरह से अफवाह है, झूठी और आधारहीन हैं।' इसके बाद से ही अजय का यह ट्वीट खूब वायरल होने लगा है।

ट्विटर पोस्ट

अजय देवगन का ट्वीट

पढ़ाई

सिंगापुर में पढ़ रही हैं अजय-काजोल की बेटी

बता दें कि नीसा सिंगापुर में रहकर अपनी पढ़ाई पूरी कर रही हैं। हालांकि, फिलहाल कोरोना वायरस की वजह से उनका स्कूल भी बंद कर दिया गया है, जिसकी वजह से नीसा मुंबई में ही अपने परिवार के साथ रह रही हैं। नीसा अक्सर अपने लुक्स के कारण ट्रोलर्स के निशाने पर भी रहती हैं। हालांकि, इस पर अजय और काजोल कई बार बोल चुके हैं कि बच्चों को किसी भी वजह से जज नहीं किया जाना चाहिए।

वर्क फ्रंट

इन फिल्मों को लेकर चर्चा में हैं अजय देवगन

अजय देवगन के पास इस समय कई प्रोजेक्टस हैं। उन्हें जल्द ही रोहित शेट्टी की 'सूर्यवंशी' में देखा जाएगा। इसके बाद वह 'चाणक्य', 'मैदान', 'भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया', 'गोलमाल 5' और 'सिंघम 3' में भी नजर आने वाले हैं। हालात सामान्य होने के बाद वह एक बार फिर से अपनी फिल्मों पर काम शुरु करेंगे। पिछली बार अजय देवगन को फिल्म 'तान्हाजी: द अनसंग वॉरियर' में देखा गया था।