Page Loader
अयज देवगन की 'दृश्यम 2' OTT पर रिलीज, जानिए कहां और कब देखें
अमेजन पर उपलब्ध है 'दृश्यम 2' (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@ajaydevgn)

अयज देवगन की 'दृश्यम 2' OTT पर रिलीज, जानिए कहां और कब देखें

Dec 30, 2022
03:05 pm

क्या है खबर?

अजय देवगन की फिल्म 'दृश्यम 2' का जलवा बॉक्स ऑफिस पर अब भी देखने को मिल रहा है। फिल्म को रिलीज हुए 42 दिन बीत चुके हैं, लेकिन 'दृश्यम 2' की कमाई रुकने का नाम नहीं ले रही। वहीं लोग फिल्म के OTT रिलीज का भी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। ऐसे में दर्शकों के लिए खुशखबरी है। रिकॉर्ड तोड़ कमाई करने के बाद अब 'दृश्यम 2' अमेजन प्राइम वीडियो पर 199 रुपये में रेंट पर उपलब्ध है।

अजय

'दृश्यम 2' ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया तहलका

फिल्म 18 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और अब तक इसने बॉक्स ऑफिस पर 230.70 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है। 'दृश्यम 2' अपने शानदार प्रदर्शन से साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्मों में से एक है। यह फिल्म 2015 में आई 'दृश्यम' का सीक्वल है। दोनों फिल्में इसी नाम से आईं मलयालम फिल्म का रीमेक हैं। फिल्म में अजय के साथ श्रीया सरन, इशिता दत्ता, तब्बू और रजत कपूर मुख्य भूमिका में हैं।

इंस्टाग्राम पोस्ट

यहां देखें इंस्टाग्राम पोस्ट