'सिंघम अगेन' ने पार किया 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा, तीसरे दिन जुटाए इतने करोड़ रुपये
पिछले लंबे वक्त अजय देवगन फिल्म 'सिंघम अगेन' को लेकर चर्चा में हैं। उनकी यह फिल्म दिवाली के मौके पर यानी 1 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। एक्शन से भरपूर इस फिल्म को समीक्षकों के साथ-साथ दर्शकों का बेशुमार प्यार मिल रहा है, जिसके चलते इसने महज 3 दिन में घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये की कमाई का आंकड़ा पार कर लिया है आइए जानते हैं 'सिंघम अगेन' ने तीसरे दिन कितने करोड़ रुपये कमाए।
'सिंघम अगेन' ने तीसरे दिन कमाए इतने करोड़ रुपये
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक, 'सिंघम अगेन' ने अपनी रिलीज के तीसरे दिन यानी पहले रविवार को 35 करोड़ रुपये का कारोबार किया, जिसके बाद इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 121 करोड़ रुपये हो गया है। 'सिंघम अगेन' ने 43.5 करोड़ रुपये के साथ बॉक्स ऑफिस पर शानदार शुरुआत की थी, वहीं दूसरे दिन इस फिल्म ने 42.5 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। फिल्म को लगभग 350 करोड़ रुपये की लागत में बनाया गया है।
'सिंघम अगेन' में नजर आ रही सितारों की फौज
'सिंघम अगेन' में अजय के साथ रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, करीना कपूर, टाइगर श्रॉफ, अर्जुन कपूर और जैकी श्रॉफ जैसे कलाकार ने भी अभिनय किया है। इस फिल्म के अंत में सलमान खान और अक्षय कुमार का कैमियो भी है, जिसे लेकर प्रशंसकों में काफी उत्साह है। बता दें कि 'सिंघम अगेन' साल 2011 में आई फिल्म 'सिंघम' की तीसरी किस्त है। साल 2014 में आया इसका सीक्वल 'सिंघम रिटर्न्स' भी बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुआ था।