अजय देवगन की 'शैतान' की कमाई दूसरे सप्ताह में भी जारी, जानें 14वें दिन का कारोबार
क्या है खबर?
अजय देवगन और आर माधवन की फिल्म 'शैतान' का बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन जारी है। हॉरर सस्पेंस से भरपूर इस फिल्म को शुरुआत से दर्शकों का बेशुमार प्यार मिल रहा है।
फिल्म को सिनेमाघरों में रिलीज का दूसरा सप्ताह चल रहा है और यह अपनी पकड़ मजबूत बनाए हुए है।
वीकेंड पर धुआंधार कमाई करने के बाद कामकाजी दिनों में यह बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक नोट छाप रही है।
आइए जानते हैं 'शैतान' ने 14वें दिन कितने करोड़ रुपये।
बॉक्स ऑफिस
'शैतान' ने 14वें दिन कमाए इतने करोड़ रुपये
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक, 'शैतान' ने अपनी रिलीज के 14वें दिन यानी दूसरे गुरुवार 2.50 करोड़ रुपये का कारोबार किया, जिसके बाद इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 114.30 करोड़ रुपये हो गया है।
महज 65 करोड़ रुपये की लागत में बनी फिल्म 'शैतान' का डंका दुनियाभर में खूब बज रहा है। यह फिल्म अब तक 160 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार कर चुकी है।
इस फिल्म में साउथ की जानी-मानी अभिनेत्री ज्योतिका भी मुख्य भूमिका में हैं।
शैतान
इन फिल्मों से टकराएगी 'शैतान'
बॉक्स ऑफिस पर 'शैतान' का सामना सिद्धार्थ मल्होत्रा, राशि खन्ना और दिशा पाटनी जैसे सितारों से सजी फिल्म 'योद्धा' से हो रहा है।
सिनेमाघरों में इन दिनों अदा शर्मा की फिल्म 'बस्तर: द नक्सल स्टोरी' और यामी गौतम की फिल्म 'आर्टिकल 370' भी लगी हुई हैं।
इनके अलावा रणदीप हुड्डा-अंकिता लोखंडे की फिल्म 'स्वतंत्र वीर सावरकर' और कुणाल खेमू की 'मडगांव एक्सप्रेस' भी आज (22 मार्च) सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है।