
फिल्म 'औरों में कहां दम था' का नया गाना 'तू' जारी, मनोज मुंतशिर ने लिखे बोल
क्या है खबर?
नीरज पांडे के निर्देशन में बनी फिल्म 'औरों में कहां दम था' पिछले लंबे वक्त से चर्चा में है। यह इस साल की बहुचर्चित फिल्मों में से एक है।
इस फिल्म में एक बार फिर अजय देवगन और तब्बू की जोड़ी देखने को मिलेगी।
'शैतान' और 'मैदान' के बाद 'औरों में कहां दम था' अजय की इस साल की तीसरी फिल्म है, जो जल्द सिनेमाघरों का रुख करेगी।
अब निर्माताओं ने फिल्म का नया गाना 'तू' जारी कर दिया है।
औरों में कहां दम था
सुखविंदर सिंह और जावेद अली ने दी आवाज
'तू' गाने को सुखविंदर सिंह और जावेद अली ने मिलकर गाया है, वहीं इस गाने के बोल मनोज मुंतशिर ने लिखे हैं। इस गाने को एमएम कीरावानी ने कंपोज किया है।
'औरों में कहां दम था' में जिमी शेरगिल, सई मांजरेकर और शांतनु माहेश्वरी भी महत्वपूर्ण भूमिका में होंगे।
यह रोमांटिक थ्रिलर फिल्म 2 अगस्त, 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है। बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म का सामना विक्रांत मैसी की 'द साबरमती रिपोर्ट' से होगा।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्ट
Tere rang se milta-julta jag mein koi rang nahin....🎶❤️#Tuu Full video out now. https://t.co/IasTadskSG#AuronMeinKahanDumTha releasing in cinemas on 2nd August, 2024.@neerajpofficial #Tabu @jimmysheirgill @saieemmanjrekar @shantanum07 @Sukhwindermusic @javedali4u… pic.twitter.com/WEUsA2IoYk
— Ajay Devgn (@ajaydevgn) July 22, 2024