
अजय देवगन की फिल्म 'औरों में कहां दम था' की एडवांस बुकिंग शुरू, नया पोस्टर जारी
क्या है खबर?
अजय देवगन और तब्बू की फिल्म 'औरों में कहां दम था' की रिलीज तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे दर्शकों के बीच इस फिल्म को लेकर उत्साह बढ़ता जा रहा है। यह फिल्म इस साल की बहुचर्चित फिल्मों में से एक है।
नीरज पांडे के निर्देशन में बनी रही यह फिल्म 2 अगस्त, 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है।
इससे पहले अब 'औरों में कहां दम था' की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है।
औरों में कहां दम था
जिमी शेरगिल भी हैं फिल्म का हिस्सा
'औरों में कहां दम था' का नया पोस्टर भी सामने आ गया है, जिसमें अजय और तब्बू समेत तमाम सितारों की झलक दिख रही है।
इस फिल्म में सई मांजरेकर और शांतनु माहेश्वरी की जोड़ी भी देखने को मिलेगी। जिमी शेरगिल भी इस फिल्म का हिस्सा हैं।
बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म का सामान जाह्नवी कपूर और गुलशन देवैया की फिल्म 'उलझ' से होने वाला है। सुधांशु सरिया ने इस फिल्म का निर्देशन किया है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्टर
Make your weekend more thrilling by booking your tickets in advance! 🎟️
— Ajay Devgn (@ajaydevgn) July 31, 2024
Advance booking now open.
🔗 - https://t.co/n7Bcn7DfgH #AuronMeinKahanDumTha in cinemas this Friday.@neerajpofficial #Tabu @jimmysheirgill @saieemmanjrekar @shantanum07 @nh_studioz @FFW_Official… pic.twitter.com/UjCMplSwue