
'औरों में कहां दम था' का गाना 'ऐ दिल जरा' जारी, मनोज मुंतशिर ने लिखे बोल
क्या है खबर?
'शैतान' और 'मैदान' के बाद अब अजय देवगन फिल्म 'औरों में कहां दम था' के जरिए दर्शकों का मनोरंजन करने को तैयार हैं।
इस फिल्म में उनकी जोड़ी एक बार फिर तब्बू के साथ बनी है। दोनों ने कई हिट फिल्मों में साथ काम किया है।
यह एक रोमांटिक थ्रिलर फिल्म है, जिसमें सई मांजरेकर और शांतनु माहेश्वरी की जोड़ी देखने को भी मिलेगी।
अब 'औरों में कहां दम था' का नया गाना 'ऐ दिल जरा' रिलीज हो गया है।
औरों में कहां दम था
2 अगस्त को रिलीज होगी यह फिल्म
'ऐ दिल जरा' गाने के बोल मनोज मुंतशिर ने लिखे हैं, वहीं इस गाने को अमला चेबोलू और ऋषभ चतुवेर्दी ने मिलकर गाया है।
एमएम कीरावानी ने इस गाने को कंपोज किया है। जिमी शेरगिल भी इस फिल्म का हिस्सा हैं। इसके निर्देशन की कमान नीरज पांडे ने संभाली है।
'औरों में कहां दम था' 2 अगस्त, 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है।
बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म का जाह्नवी कपूर की फिल्म 'उलझ' से होगा।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्ट
Kahan aise lamhe aayenge phir....💕#AeDilZara full video out now: https://t.co/dowhGD7vZY#AuronMeinKahanDumTha, releasing in cinemas on 2nd August, 2024.@neerajpofficial #Tabu @mmkeeravaani @manojmuntashir @jimmysheirgill @saieemmanjrekar @shantanum07 @amalachebolu… pic.twitter.com/OkNjrt75VE
— Ajay Devgn (@ajaydevgn) July 30, 2024