
'शैतान' का नया पोस्टर जारी, अजय देवगन और आर माधवन के बीच होगी जबरदस्त भिड़ंत
क्या है खबर?
अजय देवगन और आर माधवन की फिल्म 'शैतान' का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। यह अजय और माधवन का पहला सहयोग है।
फिल्म में दोनों के बीच जबरदस्त भिड़ंत देखने को मिलेगी। यह फिल्म 'वश' नाम की गुजराती फिल्म का हिंदी रीमेक होगी।
अब 'शैतान' का नया पोस्टर सामने आया है, जिसमें अजय और माधवन आमने-सामने नजर आ रहे हैं।
जहां माधवन का खूंखार अवतार दिख रहा है, वहीं अजय इस शैतान से भिड़ंने के लिए तैयार हैं।
शैतान
22 फरवरी को रिलीज होगा फिल्म का ट्रेलर
'शैतान' 8 मार्च को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है।
इस फिल्म में दक्षिण भारतीय सिनेमा का जानी-मानी अभिनेत्री ज्योतिका भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगी, जो अजय की पत्नी बनी हैं।
अजय ने फिल्म का नया पोस्टर साझा करते हुए लिखा, 'जल्दी ही शुरू होगी अच्छाई बनाम बुराई की असली जंग।' इसके साथ अजय ने बताया कि 'शैतान' का ट्रेलर 22 फरवरी (कल) को जारी किया जाएगा।
फिल्म के निर्देशन की कमान विकास बहल ने संभाली है।
ट्विटर पोस्ट
'शैतान' का नया पोस्टर देखिए
Jald hi shuru hogi good v/s evil ki asli jung!#ShaitaanTrailer coming out tomorrow.
— Ajay Devgn (@ajaydevgn) February 21, 2024
Taking over cinemas on 8th March 2024.@ActorMadhavan #Jyotika @imjankibodiwala #JyotiDeshpande @KumarMangat @AbhishekPathakk #VikasBahl @jiostudios @ADFFilms @PanoramaMovies @PanoramaMusic_… pic.twitter.com/7mgSN2NwJ9