मुश्किल में फंसी 'तानाजी', संभाजी ब्रिगेड ने ट्रेलर पर जताई आपत्ति
फिल्म 'तानाजी: द अनसंग वॉरियर' पिछले लंबे समय से कई सही कारणों की वजह से चर्चा में रही है। फिल्म के कई लुभावने पोस्टर्स रिलीज़ करने के बाद बीते मंगलवार को मेकर्स ने फिल्म का शानदार ट्रेलर रिलीज़ किया। ट्रेलर को दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया गया जा रहा है। लेकिन बावजूद इसके फिल्म मुश्किलों में घिर गई है। इसके ट्रेलर के कुछ सीन्स पर संभाजी ब्रिगेड ने आपत्ति जताई है।
कौन हैं संभाजी ब्रिगेड?
संभाजी ब्रिगेड महाराष्ट्र का एक संगठन है जिसे मराठा शासक छत्रपति शिवाजी महाराज के बेटे संभाजी के नाम पर बनाया गया है। संभाजी ब्रिगेड पहली बार साल 2004 में चर्चा में आया था।
फिल्म के डायरेक्टर को संभाजी ब्रिगेड ने लिखा पत्र
संभाजी ब्रिगेड ने फिल्म के ट्रेलर के कुछ सीन्स पर आपत्ति जताते हुए 'तानाजी' के डायरेक्टर ओम राउत को पत्र लिखा है। ब्रिगेड का कहना है कि 'तानाजी: द अनसंग वॉरियर' में इतिहास को गलत तरीके से बताया जा रहा है। बता दें कि तानाजी मालुसरे, छत्रपति शिवाजी महाराज के काफी करीब थे। तानाजी, शिवाजी महाराज की सेना के सेनापति थे। दोनों की मित्रता के किस्से इतिहास में दर्ज हैं।
तीन सीन्स पर संभाजी ब्रिगेड ने जताई आपत्ति
संभाजी ब्रिगेड ने ट्रेलर के तीन सीन्स पर आपत्ति जताई है। सबसे पहले उन्होंने उस सीन पर आपत्ति जताई है जहां पर एक युवक शिवाजी महाराज पर छड़ी फेंक रहा है। दूसरा, ट्रेलर में सावित्रीबाई मालुसरे की भूमिका निभा रही काजोल के डायलॉग पर भी सवाल उठाए गए हैं। संगठन का यह भी दावा है कि 'तानाजी' की टीम भगवा झंडे पर ओम का प्रतीक दिखाकर शिवाजी महाराज की छवि को गलत तरीके से दिखाने की कोशिश कर रही है।
इतिहास के तथ्यों के साथ छेड़छाड़ बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेंगे- संभाजी ब्रिगेड
'तानाजी' में इतिहास के साथ छेड़छाड़ का आरोप लगाने वाली संभाजी ब्रिगेड ने अपने पत्र में कहा है, 'ऐतिहासिक विषयों पर फिल्में जरूर बननी चाहिए, लेकिन हम इतिहास के तथ्यों और घटनाओं के साथ छेड़छाड़ बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं करेंगे।'
10 जनवरी, 2020 को रिलीज़ होगी फिल्म
'तानाजी: द अनसंग वॉरियर' की स्टारकास्ट की बात करें तो इसमें अजय देवगन तानाजी मालुसरे का किरदार निभा रहे हैं जबकि सैफ अली खान उदयभान राठौड़ का किरदार निभा रहे हैं। काजोल, फिल्म में तानाजी की पत्नी का किरदार निभा रही हैं। वहीं, शरद केलकर इसमें शिवाजी महाराज के रोल में हैं। अन्य स्टारकास्ट की बात करें तो इसमें लुके केनी और पंकज त्रिपाठी भी दिखाई देंगे। 'तानाजी: द अनसंग वॉरियर', 3D में 10 जनवरी, 2020 में रिलीज़ होगी।