-
08 Feb 2019
'कॉफी विद करण 6' में इस सवाल का जवाब देकर अजय देगवन ने जीती ऑडी कार
-
करण जौहर का शो 'कॉफी विद करण' का छठवाँ सीज़न बाकी के पांचों सीज़न से अलग है।
करण के इस शो में काफी कुछ नया है। इस बार रैपिड फायर राउंड के अलावा एक और नया गेम शो में शामिल किया गया है।
वहीं, करण अपने हर एपिसोड में यह भी बताते हैं कि इस सीज़न में सबसे बेहतरीन जवाब देने वाले सेलिब्रिटी को इनाम में ऑडी कार दी जाएगी।
-
जवाब
अजय देवबन ने जीती ऑडी कार
-
करण का टॉक शो अब अपने अंतिम पड़ाव में हैं। ऐसे में DNA की रिपोर्ट में कहा गया है कि शो के मेकर्स ने विजेता के नाम की घोषणा कर दी है।
अजय देवगन इस सीज़न में सबसे बेहतरीन जवाब देने के लिए विजेता बने हैं और करण ने गुरुवार को उन्हें कार की चाबी भी दे दी है। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि अजय खुद कार ड्राइव कर घर भी ले गए।
-
जानकारी
इन लोगों ने निभाई जज की भूमिका
-
रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि 'कॉफी विद करण' के छठें सीज़न के सबसे बेहतरीन जवाब का चुनाव किरण खेर, मलाइका अरोड़ा, मल्लिका दुआ और वीर दास ने किया है।
-
टॉक शो
इस सवाल के जवाब नेे अजय को बनाया विजेता
-
बता दें कि रैपिड फायर रॉउड के दौरान करण ने अजय से सवाल पूछा था कि एक ऐसा अंधविश्वास जिस पर वह विश्वास करने के दोषी हैं।
अजय ने जवाब में कहा था, 'मुझे यह अंधविश्वास था कि आपकी सभी K नाम की फिल्में चलती हैं, जब तक कि हमने काल नहीं की थी।'
अजय पत्नी काजोल के साथ शो में पहुंचे थे। अजय का जवाब सुनने के बाद काजोल ने कहा था, 'ओके, अब यह ऑडी जीतने वाले हैं।'
-
इंस्टाग्राम पोस्ट
'कॉफी विद करण 6' में अजय देवगन व काजोल
-
A post shared by starworldindia on
-
फिल्म
2005 में रिलीज़ हुई थी 'काल'
-
बता दें कि साल 2005 में रिलीज़ हुई 'काल' में अजय देवगन, लारा दत्ता, ईशा देओल और विवेक ओबरॉय लीड रोल में थे। फिल्म धर्मा प्रोड्क्शन के बैनर तले बनी थी। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल नहीं हो पाई थी, लेकिन फिल्म के गाने काफी पॉपुलर हुए थे।
अजय देवगन इन दिनों अपकमिंग 'टोटल धमाल' को लेकर चर्चा में हैं। अजय के अलावा फिल्म में रितेश देशमुख, जावेद ज़ाफरी भी मुख्य भूमिका में हैं।
फिल्म 22 फरवरी को रिलीज़ होगी।
- बॉलीवुड समाचार
- मनोरंजन
- अजय देवगन