फुटबॉल कोच सैयद अब्दुल रहीम की बायोपिक में होगा ये अभिनेता, जून से शुरू होगी शूटिंग
बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन के लिए यह साल काफी अच्छा रहा है। जहां एक तरफ उन्होंने 'कॉफी विद करण' में सबसे बेहतरीन सवाल देने के लिए ऑडी जीती। वहीं, पिछले महीने रिलीज़ हुई कॉमेडी फिल्म 'टोटल धमाल' ने शानदार प्रदर्शन किया है। अब खबर है कि अजय जल्द ही पर्दे पर वे फुटबॉल कोच सैयद अब्दुल रहीम की बायोपिक में लीड रोल निभाते नजर आएंगे। फिल्म इसी साल फ्लोर पर जाएगी।
चार महीने में पूरी होगी शूटिंग
फिल्म के प्रोड्यूसर्स में से एक बोनी कपूर ने एक अखबार से बातचीत में बताया कि शुरुआती दिनों में दिल्ली, लखनऊ, कोलकाता और मुंबई में फिल्म को शूट किया जाएगा। इसको जकार्ता, रोम और मेलबर्न में भी मूवी को शूट किया जाएगा। फिल्म की शूटिंग जून से शुरू की जाएगी और इसको चार महीने में पूरा कर लिया जाएगा। फिल्म को अगले साल रिलीज़ किया जाएगा।
फिल्म को अमित शर्मा करेंगे डायरेक्ट
फिल्म को अमित शर्मा डायरेक्ट करेंगे। उन्होंने इससे पहले 'बधाई हो' बनाई थी। फिल्म में साउथ इंडियन एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश, अजय देवगन की पत्नी के रोल में नजर आएंगी।
कौन थे सैयद अब्दुल रहीम
बता दें, जिस दौरान सैयद टीम के कोच थे तब भारतीय फुटबॉल टीम ने 1962 एशियन गेम्स (जकार्ता) में गोल्ड जीता था। इसके अलावा 1956 मेलबर्न ओलंपिक में भारतीय फुटबॉल टीम ने सेमी-फाइनल के लिए क्वॉलिफाई किया था।
इन फिल्मों में भी आएंगे नज़र
बता दें कि इस साल अजय कई प्रोजेक्ट्स में नज़र आने वाले हैं। अजय 'चाणक्य' का किरदार निभाते नज़र आएंगे। फिल्म का नाम भी 'चाणक्य' होगा। अजय फिल्म 'तानाजी' में एक योद्धा का किरदार निभाएंगे जिसका भारतीय इतिहास में काफी नाम है। अजय,लव रंजन की रोमांटिक फिल्म 'दे दे प्यार दे' में नज़र आएंगे। फिल्म का फर्स्ट लुक रिलीज़ हो चुका है। 'बाहुबली' को बनाने वाले डायरेक्टर एसएस राजमौली की फिल्म RRR में भी अजय होंगे।