अजय देवगन की 'शैतान' का नया पोस्टर जारी, जानिए कब रिलीज होगी फिल्म
अभिनेता अजय देवगन को पिछली बार तब्बू के साथ फिल्म 'भोला' में देखा गया था और अब वह एक सुपरनैचुरल थ्रिलर फिल्म 'शैतान' में नजर आने वाले हैं, जिसमें उनकी भिड़ंत आर माधवन से होगी। यह अजय और माधवन की साथ में पहली फिल्म है। यह फिल्म 'वश' नाम की गुजराती फिल्म का हिंदी रीमेक होगी। अब 'शैतान' का नया पोस्टर सामने आ चुका है, जिसमें अजय का धांसू अवतार देखने को मिल रहा है।
8 मार्च को रिलीज होगी फिल्म
'शैतान' 8 मार्च को सिनेमाघरों का रुख करने वाली है। इस फिल्म में दक्षिण भारतीय सिनेमा का जानी-मानी अभिनेत्री ज्योतिका भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। अजय ने फिल्म का नया पोस्टर साझा करते हुए लिखा, 'जब बात अपने परिवार पर आए, तो वह हर 'शैतान' से लड़ जाएगा। फिल्म 8 मार्च को सिनेमाघरों पर कब्जा करने के लिए तैयार है।' फिल्म के निर्देशन की कमान विकास बहल ने संभाली है। इसकी कहानी भी उन्होंने ही लिखी है।