Page Loader
'दृश्यम 2' का प्रदर्शन देखने के बाद अजय देवगन 'रेड 2' पर फैसला करेंगे
'दृश्यम 2' के बाद 'रेड 2' पर फैसला करेंगे अजय देवगन

'दृश्यम 2' का प्रदर्शन देखने के बाद अजय देवगन 'रेड 2' पर फैसला करेंगे

Nov 09, 2022
03:33 pm

क्या है खबर?

अजय देवगन अपनी फिल्म 'दृश्यम 2' को लेकर चर्चा में हैं। प्रशंसकों को भी इस फिल्म के सीक्वल का लंबे समय से इंतजार था। अजय की यह थ्रिलर फिल्म 18 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। जहां एक तरफ 2015 की फिल्म 'दृश्यम' का सीक्वल रिलीज होने जा रहा है, वहीं प्रशंसक अजय की एक और थ्रिलर फिल्म के दूसरे भाग का इंतजार कर रहे हैं। अजय अपनी फिल्म 'रेड' के सीक्वल पर जल्द फैसला ले सकते हैं।

खबर

'दृश्यम 2' के आंकलन के बाद 'रेड 2' पर होगा फैसला

बॉलीवुड हंगामा के अनुसार 'रेड 2' पर काम करने के लिए अजय पहले 'दृश्यम 2' के प्रदर्शन को देखना चाहते हैं। अजय और निर्माता कुमार मंगत एक और फिल्म पर काम करेंगे। पर वह 'रेड 2' होगी या कोई और, इसका फैसला अभी नहीं हुआ है। कोरोना महामारी के बाद थ्रिलर फिल्म बॉक्स ऑफिस के लिए उचित नहीं है। ऐसे में अजय और कुमार कोई जोखिम नहीं लेना चाहेंगे। पहले वे 'दृश्यम 2' की कमाई का आंकलन करेंगे।

दृश्यम

2015 में रिलीज हुई थी थ्रिलर फिल्म 'दृश्यम'

'दृश्यम' 2015 में सिनेमाघरों में आई थी। यह 2013 में रिलीज हुई मलयालम फिल्म की हिंदी रीमेक थी। इसमें चौथी पास विजय सलगांवकर की कहानी है, जो केबल ऑपरेटर का काम करता है। उसके परिवार में पत्नी और दो बेटियां है। एक दिन उसका परिवार एक हत्या के मामले में फंस जाता है। विजय इस केस में अपने परिवार को बचाने के लिए तरह-तरह के तिकड़म लगाता है। यह फिल्म दर्शकों को रोमांच का भरपूर आनंद देती है।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस

'दृश्यम' का निर्देशन निशिकांत कामत ने किया था। अगस्त, 2020 में 50 साल की उम्र में उनका निधन हो गया था। उन्होंने 'फोर्स', 'मदारी' और 'रॉकी हैंडसम' जैसी कई बेहतरीन फिल्में दी थीं। 'दृश्यम 2' का निर्देशन अभिषेक पाठक ने किया है।

रेड

'रेड' के सीक्वल का भी प्रशंसकों को है इंतजार

'रेड' 2018 में रिलीज हुई थी। यह फिल्म उत्तर प्रदेश की सच्ची घटनाओं पर आधारित थी। फिल्म में अजय आयकर विभाग के एक ईमानदार अफसर की भूमिका में थे जो एक ताकतवर लेकिन भ्रष्ट नेता के घर पर रेड डालने की जुर्रत करता है। इस फिल्म में अजय के साथ इलियाना डिक्रूज और सौरभ शुक्ला नजर आए थे। 'दृश्यम' और 'रेड' दोनों ही कुमार मंगत की फिल्में हैं। इस फिल्म के सीक्वल पर अजय और कुमार फैसला करेंगे।

आगामी फिल्में

अजय की इन फिल्मों का भी है इंतजार

अजय की अन्य फिल्मों की बात करें तो हाल ही में वह 'थैंक गॉड' में नजर आए थे। इस फिल्म में उनके किरदार चित्रगुप्त पर खूब बवाल हुआ था। 'दृश्यम 2' के बाद अजय और तब्बू 'भोला' में नजर आएंगे। यह फिल्म अगले साल मार्च में रिलीज होगी। इसके अलावा अजय की फिल्म 'मैदान' लंबे समय से चर्चा में है। 'मैदान' फुटबॉल कोच सईद अब्दुल रहीम की बायोपिक फिल्म है। इसमें अजय कोच सईद की भूमिका निभाते दिखेंगे।

पोल

आपको इनमें से किस फिल्म का इंतजार है?