अजय देवगन ने शुरू की 'औरों में कहां दम था' की शूटिंग, साथ नजर आएंगी तब्बू
अजय देवगन इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'भोला' को लेकर चर्चा में हैं। 'दृश्यम' के बाद इस फिल्म में भी अजय के साथ तब्बू नजर आएंगी। अब 'भोला' की शूटिंग खत्म होने के बाद अभिनेता ने 'औरों में कहां दम था' की शूटिंग शुरू कर दी है। इस खबर की पुष्टि उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए दी। तस्वीरें साझा करते हुए उन्होंने लिखा, 'नीरज पांडे, तब्बू और जिमी शेरगिल के साथ 'औरों में कहां दम था' के सेट से।'
नीरज पांडे है फिल्म के निर्देशक
फिल्म 'औरों में कहां दम था' में अजय, तब्बू और जिमी शेरगिल प्रमुख भूमिका में दिखेंगे। अजय की निर्देशक नीरज पांडे के साथ यह पहली फिल्म हैं। यह एक संस्पेंस थ्रिलर फिल्म होगी। अजय-तब्बू की 'भोला' की बात करें तो यह फिल्म 30 मार्च, 2023 को रिलीज होगी। 'भोला' तमिल फिल्म 'कैथी' का हिंदी रीमेक है, जो 2019 में रिलीज हुई थी। इसमें अभिनेता कार्ति मुख्य भूमिका में नजर आए थे।
यहां देखें ट्वीट
From the sets of #AuronMeinKahanDumTha with @neerajpofficial #ShootingBegins #Tabu @jimmysheirgill pic.twitter.com/YdNl3rHgfv
— Ajay Devgn (@ajaydevgn) February 6, 2023