क्या सच में प्रेगनेंट हैं ऐश्वर्या राय बच्चन? जानें पूरी सच्चाई
ऐश्वर्या राय बच्चन को लेकर पिछले कई दिनों से कयास लगाए जा रहे हैं कि वह दोबारा मां बनने जा रही हैं। दरअसल, ऐश्वर्या अपने पति अभिषेक बच्चन के साथ क्वालिटी टाइम बिताने के लिए गोवा गई हुई थीं। गोवा से ऐश्वर्या की एक तस्वीर वायरल हो गई थी जिसके बाद से कहा जाने लगा था कि वह दोबारा मां बन सकती हैं। इस पर ऐश्वर्या के प्रवक्ता ने पूरी स्थिति साफ कर दी है कि आखिर सच क्या है।
ऐश्वर्या के प्रवक्ता ने प्रेग्नेंसी की खबरों को बताया अफवाह
बॉलीवुड लाइफ में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार, ऐश्वर्या के प्रवक्ता ने इन सभी अफवाहों को बकवास बताया है। उन्होंने कहा कि जो फोटो इंटरनेट पर वायरल हो रही है और जिसमें कहा जा रहा है कि ऐश्वर्या दोबारा प्रेग्नेंट हैं वह एक बेकार कैमरा एंगल है, उससे ज्यादा कुछ नहीं। प्रवक्ता ने कहा कि फोटो गलत एंगल से खींची गई है इसलिए ऐसा लग रहा है।
साल 2011 में हुआ था आराध्या का जन्म
गौरतलब है कि ऐशवर्या और अभिषेक की मुलाकात 'ढाई अक्षर प्रेम के' सेट पर हुई थी। इसके बाद दोनों ने साल 2007 में शादी रचाने का फैसला किया था। ऐशवर्या और अभिषेक की बेटी का नाम आराध्या है। बता दें कि आराध्या का जन्म साल 2011 में हुआ था। आराध्या अपनी मां के बेहद करीब हैं। वह लगभग हर इवेंट में अपनी मां के साथ स्पॉट होती हैं।
बेटी आराध्या के साथ ऐश्वर्या
प्रियंका की प्रेग्नेंसी की भी उड़ी थीं अफवाहें
कुछ समय पहले प्रियंका की प्रेग्नेंसी की भी अफवाहें उड़ीं थीं। दरअसल, हाल ही में प्रियंका चोपड़ा न्यूयॉर्क फैशन वीक में शामिल हुईं थीं। इवेंट से जुड़ी कुछ फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुईं थीं, जिसे देखकर कहा जाने लगा था कि प्रियंका प्रेग्नेंट है। इस पर प्रियंका की मां ने भी खबरों को अफवाह बताते हुए कहा था कि कैमरा एंगल की वजह से उनका पेट फूला नज़र आ रहा था जबकि प्रियंका प्रेग्नेंट नहीं हैं।
संजय लीला भंसाली की फिल्म में नज़र आ सकते हैं अभिषेक-ऐश्वर्या
अभिषेक आखिरी बार फिल्म 'मनमर्जियां' में नज़र आए थे। इस फिल्म में विक्की कौशल और तापसी पन्नू ने भी अहम भूमिका निभाई थी । वहीं ऐश्वर्या, राजकुमार राव और अनिल कपूर के साथ 'फन्ने खां' में नज़र आईं थीं। खबरें हैं कि अभिषेक और ऐश्वर्या, संजय लीला भंसाली की फिल्म में साथ काम कर सकते हैं। हालांकि, अभी तक ये खबर कंफर्म नहीं हो पाई है। इसके अलावा अभिषेक, अनुराग बसु की एक डार्क कॉमेडी में काम कर रहे हैं।