मणिरत्नम की फिल्म में हीरोइन नहीं विलेन के किरदार में होंगी ऐश्वर्या राय बच्चन
क्या है खबर?
ऐश्वर्या राय बच्चन को लेकर कई दिनों से काफी सारी रिपोर्ट्स सामने आ रहीं थीं। लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि ऐश ने अपने अगले प्रोजेक्ट को हरी झंडी दिखा दी है।
हालिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऐश, मणिरत्नम की फिल्म में दिखाई देंगी।
कहा जा रहा है कि फिल्म के लिए ऐशवर्या ने हामी भर दी है। फिल्म को लेकर जो सबसे खास बात है वह यह कि ऐश इसमें हीरोइन नहीं बल्कि विलेन के किरदार में होंगी।
रोल
इस किरदार में होंगी ऐश्वर्या
फिल्म का नाम 'पूनियिन सेल्वन' होगा। यह फिल्म इसी नाम से लिखे तमिल के लोकप्रिय उपन्यास पर आधारित है।
रिपोर्ट्स यह भी हैं कि फिल्म में अमिताभ बच्चन का भी छोटा सा रोल होगा।
फिल्म में ऐश्वर्या का किरदार बहुत ही ज्यादा मिस्टीरियस, पॉवर हंग्री वूमेन का होने वाला है, जो अपने पति के साथ चोला सम्राज्य को गिराने के प्लान बनाती है, क्योंकि उन्होने उसके साथ बुरा किया होता है।
जानकारी
ऐश के किरदार का नाम होगा नंदिनी
रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म की कहानी दसवीं शताब्दी पर आधारित होगी जिसमें ये दिखाया जाएगा कि राजा चोल कैसे सम्राट बन जाता है। फिल्म में ऐश्वर्या, नंदिनी की भूमिका में नजर आएंगी। नंदिनी, चोला वंश के शासक पेरिया पेजुवेटिट्यारार की पत्नी थी।
'रावण'
पहले भी मणिरत्नम के साथ कर चुकी हैं काम
मणिरत्नम के साथ ऐश पहले भी काम कर चुकी हैं और ये जोड़ी दर्शकों को पसंद भी आई थी।
मणिरत्नम के साथ ऐश ने 'रावण' फिल्म में काम किया था, इस फिल्म में अभिषेक बच्चन ने ग्रे शेड का किरदार निभाया था।
बता दें कि ऐशवर्या की डेब्यू फिल्म 'इरुवर' को भी मणिरत्नम ने ही डायरेक्ट किया था। फिल्म में ऐश के साथ तब्बू, रेवती, मोहनलाल और प्रकाश राज भी नजर आए थे।
फिल्म
आखिरी बार 'फन्ने खां' में आईं थीं नजर
बता दें, ऐश की आखिरी रिलीज़ फिल्म 'फन्ने खां' थी। इसमें ऐशवर्या के साथ अनिल कपूर और राजकुमार राव भी थे। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास नहीं कर पाई थी।
ऐसे में ऐश जाहिर तौर पर एक अच्छी स्क्रिप्ट के इंतजार में रही होंगी।
मणिरत्नम और ऐश की बॉन्डिग उनके डेब्यू के समय से हैं तो फिल्म भी कुछ खास ही करने वाली है।
बाकी फिल्म कैसा करती है ये तो आने के बाद पता चलेगा!