
'अंधाधुन' के तमिल रीमेक का हिस्सा बन सकती हैं ऐश्वर्या राय
क्या है खबर?
2018 में रिलीज हुई श्रीराम राघवन की फिल्म 'अंधाधुन' बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त हिट साबित हुई थी। फिल्म में आयुष्मान खुराना, तब्बू और राधिका आप्टे मुख्य किरदारों में दिखे थे। सभी कलाकारों ने बेहतरीन काम किया था।
अब खबर आई है कि इस फिल्म का तमिल वर्जन बनाने की चर्चा की जा रही है, जिसमें ऐश्वर्या राय बच्चन भी इसका अहम हिस्सा बन सकती हैं।
रिपोर्ट्स के अनुसार फिल्म में ऐश्वर्या को तब्बू वाली भूमिका में देखा जा सकता है।
जोड़ी
22 साल बाद साथ दिख सकते हैं ऐश्वर्या और कार्तिक
इंडिया टूडे के अनुसार फिल्म में ऐश्वर्या के साथ दक्षिण भारतीय सुपरस्टार प्रशांत को लीड एक्टर के तौर पर देखा जा सकता है।
फिल्म के निर्माता थियागराजन ने बताया कि इस प्रोजेक्ट पर फिलहाल ऐश्वर्या से बातचीत चल रही है, उन्होंने अभी प्रोजेक्ट पर साइन नहीं किए हैं।
अगर ऐश्वर्या इसके लिए हांमी भरती हैं तो वह करीब 22 साल के बाद फिर प्रशांत के साथ पर्दे पर दिखेंगी। इससे पहले दोनों ब्लॉकबस्टर तमिल फिल्म 'जीन्स' में साथ दिखे थे।
शूटिंग
दिसंबर में शुरू हो सकती है शूटिंग
कुछ समय पहले खबर आई थी कि फिल्म में अभिनेता कार्तिक और योगी बाबू को भी देखा जा सकता है। जबकि राधिका आप्टे वाले किरदार के लिए अभी कोई नाम सामने नहीं आया है।
वहीं, प्रशांत अपने किरदार में ढलने के लिए काफी मेहनत कर रहे हैं। उन्होंने खासतौर पर इस फिल्म के लिए 23 किलो वजन भी घटाया है।
अब अगर सबकुछ योजना के मुताबिक रहा तो इसी साल दिसंबर में पुडुचेरी में फिल्म की शूटिंग शुरू हो जाएगी।
जानकारी
कई भाषाओं में रीमेक बनाने की चर्चा
थियागराजन द्वारा निर्मित इस तमिल फिल्म को जेजे फ्रेड्रिक निर्देशित करने वाले हैं। जिन्होंने इसी साल रिलीज हुई फिल्म 'पोनमंगल वंदल' से तमिल इंडस्ट्री में अपने निर्देशन करियर की शुरुआत की थी। इस फिल्म का कई भाषाओं में रीमेक बनाने की भी चर्चा है।
कहानी
जानिए क्या है अंधाधुन की कहानी
श्रीराम राघवन 'अंधाधुन' में एक ऐसे पियानो आर्टिस्ट की कहानी दिखाई गई थी, जो अंधे होने का दिखावा करते हुए ही अपनी जिंदगी बीता रहा है।
एक दिन वह किसी के घर पियानो सिखाने जाता है और वहां एक पूर्व अभिनेता की हत्या होते हुए देख लेता है। इसी के बाद से उसकी जिंदगी बदल जाती है और एक के बाद एक कही मुसीबतें आने लगती हैं।
इस फिल्म दर्शकों ने बेहद पसंद किया था।
वर्क फ्रंट
इस तमिल फिल्म को लेकर भी चर्चा में हैं ऐश्वर्या
ऐश्वर्या के फिल्मी करियर की बात करें तो पिछली बार उन्हें 2018 में रिलीज हुई फिल्म 'फन्ने खां' में देखा गया था। फिल्म में उनके साथ अनिल कपूर और राजकुमार राव भी अहम किरदारों में दिखे थे। हालांकि, यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं दिखा पाई।
फिलहाल कुछ समय से ऐश्वर्या मणि रत्नम की ऐतिहासिक ड्रामा फिल्म 'पोनियिंग सेलवम' को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। यह फिल्म अगले साल तक सिनेमाघरों में रिलीज हो सकती है।