
ऐश्वर्या राय बच्चन को बकाया टैक्स न भरने पर भेजा गया नोटिस
क्या है खबर?
अभिनेत्री ऐश्वर्या राय टैक्स न चुकान के मामले को लेकर चर्चा में हैं।
अभिनेत्री को उनकी जमीन पर बाकी टैक्स जमा नहीं करने की वजह से नासिक के तहसीलदार ने नोटिस भेजा है।
दरअसल, नासिक के सिन्नर के अडवाड़ी शिवरात में ऐश्वर्या की एक जमीन है। इस जमीन का एक साल का टैक्स 21,960 रुपये है, जो अभिनेत्री ने जमा नहीं किया है। इस बकाया टैक्स को लेकर तहसीलदार ने 9 जनवरी को ऐश्वर्या के खिलाफ नोटिस जारी किया था।
ऐश्वर्या
ऐश्वर्या राय को करना होगा टैक्स का भुगतान
जानकारी के अनुसार, अडवाड़ी के पहाड़ी क्षेत्र में ऐश्वर्या के पास करीब एक हेक्टेयर जमीन है। अभिनेत्री पर इस जमीन का एक साल का टैक्स बकाया है।
इस मामले में अभिनेत्री की ओर से कोई भी जवाब नहीं आया है, जिसके चलते अब राजस्व विभाग को ये सख्त कदम उठाना पड़ा।
बता दें, इस कार्रवाई के बाद अब ऐश्वर्या को जल्द सुनवाई करनी होगी, क्योंकि मार्च का महीना राजस्व विभाग के लिए क्लोजिंग महीना होता है।