कोरोना वायरस पॉजिटिव ऐश्वर्या और आराध्या बच्चन हुईं अस्पताल में भर्ती
कुछ दिन पहले ही बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। इसके बाद तुरंत ही इन दिनों को इलाज के लिए मुंबई में स्थित नानावती अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया। उनके बाद बच्चन परिवार की बहू ऐश्वर्या राय और नन्ही सदस्य आराध्या बच्चन भी इस महामारी से संक्रमण पाए गए। हालांकि ये दोनों घर पर क्वारंटीन रहे। लेकिन अब खबर आई है कि इन्हें भी अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है।
पहले घर पर ही क्वारंटीन थीं ऐश्वर्या और आराध्या
दरअसल, जब ऐश्वर्या और आराध्या की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी तब उनमें इस बीमारी के कोई लक्षण नहीं थे। इसी वजह से वह घर पर ही अपनी बेटी के साथ क्वारंटीन हो गईं। अब पिछले कुछ दिनों से ऐश्वर्या को बुखार है, इस कारण घर पर डॉक्टर्स की टीम उनका चेकअप करने के लिए आई थी। इस दौरान डॉक्टर्स को उनमें कोरोना के लक्षण साफ दिखाई दिए। जिसके बाद उन्हें नानावती अस्पताल में भर्ती होने के लिए कहा गया।
बुखार के अलावा ऐश्वर्या में दिखे ये लक्षण
बुखार के अलावा ऐश्वर्या को गले में भी दर्द की शिकायत है। लक्षण नजर आने के बाद अब दोबारा से आराध्या और ऐश्वर्या का कोरोना टेस्ट किया गया है। रिपोर्ट्स के अनुसार डॉक्टर्स ने ऐश्वर्या को नानावती अस्पताल में भर्ती होने के लिए इसीलिए कहा है क्योंकि वहां उन्हें बेहतर इलाज मिल पाएगा। इसके अलावा उनके परिवार के दो सदस्य पति अभिषेक और ससुर अमिताभ बच्चन भी इसी अस्पताल में हैं।
11 जुलाई को अमिताभ का कोरोना टेस्ट आया था पॉजिटिव
बता दें कि 11 जुलाई को 77 वर्षीय अमिताभ का कोरोना टेस्ट किया गया था जो पॉजिटिव आया। इसके बाद उनके पूरे परिवार का टेस्ट करने पर अभिषेक बच्चन भी इस महामारी से संक्रमित पाए गए। जबकि अगले ही दिन रविवार को बहू ऐश्वर्या राय और पोती आराध्या भी कोरोना पॉजिटिव मिलीं। हालांकि, ऐश्वर्या और आराध्या घर पर क्वारंटीन थीं। वहीं बच्चन परिवार में जया, बेटी श्वेता, नातिन नव्या और नाती अगस्त्य नंदा की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई।
हर दिन बढ़ रहे हैं कोरोना के मामले
कोरोना का कहर हर दिन में बढ़ता जा रहा है। देशभर में पिछले 24 घंटे में 34,956 नए मामले सामने आए है। इसी के साथ देश में कुल मामलों की संख्या 10,03,832 हो चुकी है। जबकि 25,602 लोगों को अपनी जान गवानी पड़ी है। वहीं भारत के सबसे ज्यादा संक्रमित राज्य महाराष्ट्र की बात करें तो यहां अब तक 2,84,281 लोग कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं। जबकि 11,194 लोगों की इस महामारी से मौत हो गई है।