
'इमली 3' के सेट पर हुई लाइटमैन की मौत, AICWA ने की कार्रवाई की मांग
क्या है खबर?
स्टार प्लस के लोकप्रिय शो 'इमली 3' के सेट से एक बुरी खबर आई है। शूटिंग के दौरान शो के सेट पर एक हादसा हो गया, जिसमें एक युवक की जान चली गई।
इस घटना को लेकर शो ने निर्माता अब मुसीबत में फंस गए हैं और उन पर कार्रवाई की मांग हो रही है।
ऑल इंडिया सिने वर्कर्स एसोसिएशन (AICWA) ने चैनल और निर्माताओं के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
खबर
AICWA ने मुख्यमंत्री से की कार्रवाई की मांग
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 'इमली 3' के सेट पर 23 वर्षीय लाइटमैन महेंद्र यादव की करेंट लगने से मौत हो गई। करेंट लगने के बाद महेंद्र को तुरंत अस्पताल ले जाता गया, लेकिन रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया।
हादसे के बाद AICWA ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से निर्माता गुल खान और स्टार प्लस के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। संगठन ने महेंद्र के परिवार के लिए 50 लाख रुपये के मुआवजे की भी मांग की।
प्रशासन पर आरोप
फिल्म सिटी के अधिकारियों पर भी आरोप
AICWA प्रमुख सुरेश श्यामलाल ने फिल्म सिटी के निदेशक और कमिशनर के इस्तीफे की भी मांग की।
AICWA ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में आरोप लगाया कि प्रशासन सेट पर काम करने वाले लोगों को कीड़े-मकौड़े की तरह समझता है।
श्यामलाल ने आरोप लगाया कि सेट पर सुरक्षा के उपाय नहीं किए जाते हैं, जिसकी वजह से कहीं आग लग रही है, कही सेट पर तेंदुआ आ जा रहा है, कहीं करेंट लगने से मौत हो रही है।
इमली
हाल ही में शो में आए नए कलाकार
'इमली' स्टार प्लस का लोकप्रिय शो है। शो की कहानी को हाल ही में 20 साल आगे बढ़ाया गया है, जिसके बाद शो में आद्रिजा रॉय और साई केतन मुख्य कलाकार के तौर पर शामिल हुए हैं।
कम समय में ही दोनों कलाकारों ने प्रशंसकों के दिलों में जगह बना ली है और उन्हें खूब पसंद किया जा रहा है।
शो की शूटिंग मुंबई के गोरेगांव में होती है। हादसे के बाद इसी शूटिंग रोक दी गई है।
सुंबुल तौकीर
'इमली' का किरदार निभा कर लोकप्रिय हुईं सुंबुल तौकीर
इस शो से सुंबुल तौकीर को खूब लोकप्रियता मिली थी। इमली का किरदार निभाकर उन्होंने घर-घर में अपनी पहचान बना ली थी। शो में उनके साथ फहमान खान नजर आए थे। उन्हें भी इस शो से खूब लोकप्रियता मिली।
'इमली' से मशूहर होने के बाद सुंबुल को सलमान खान के शो 'बिग बॉस 16' में हिस्सा लेने का मौका मिला। इस शो से उन्हें नया प्रशंसक वर्ग मिला। न सिर्फ सुंबुल बल्कि शो से उनके पिता भी लोकप्रिय हो गए।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
ऐसी दुर्भाग्यपूर्ण घटनाएं पहले भी हो चुकी हैं। 'देवदास' की शूटिंग के दौरान तेज हवा का एक दृश्य फिल्माया जाना था जिसके लिए सेट पर दो बड़े पंखे लगाए गए थे। शूटिंग के दौरान पंखा गिर गया और 2 लोगों की जान चली गई थी।