कृति सैनन ने लद्दाख में की थी 'गणपत' के एक्शन दृश्यों की शूटिंग, बताईं मुश्किलें
कृति सैनन और टाइगर श्रॉफ की फिल्म 'गणपत' 20 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है। फिल्म में एक बार फिर टाइगर अपना दमदार एक्शन दिखाएंगे। खास बात यह है कि इस फिल्म में कृति का भी एक्शन अंदाज देखने को मिलेगा। यह कृति की पहली एक्शन फिल्म है। ट्रेलर में वह नानचाकू के साथ स्टंट करती नजर आ रही हैं। एक बातचीत में उन्होंने फिल्म की तैयारियों पर बात की।
कोई भी काम पहली बार करना आसान नहीं होता- कृति
कृति इससे पहले अक्सर ग्लैमरस भूमिकाओं में नजर आई हैं। यह उनकी पहली एक्शन फिल्म है। जब फिल्म का ट्रेलर आया तो दर्शकों को उनका बिल्कुल नया अंदाज देखने को मिला। मीडिया से बातचीत में कृति ने कहा, "कोई भी काम पहली बार करना आसान नहीं होता है। इस फिल्म से पहले मैंने कभी एक्शन नहीं किया था। मेरी पहली फिल्म टाइगर के साथ थी, इसलिए मैं हमेशा एक्शन फिल्म करना चाहती थी।"
लद्दाख में शूटिंग करने से बढ़ गई थीं मुश्किलें
उन्होंने आगे कहा, "बार-बार अभ्यास करने के बाद उसे सीख लेना और आखिर में उसे पर्दे पर देखना बेहद अच्छा लगता है। मैं और एक्शन करना चाहूंगी।" उन्होंने फिल्म की शूटिंग की मुश्किलों पर भी बात की। उन्होंने बताया, "हमने लद्दाख में शूटिंग की थी, जहां ऑक्सीजन का स्तर काफी कम था। वहां पर एक्शन दृश्यों की शूटिंग करना कहीं और शूटिंग करने से और कहीं ज्यादा मुश्किल था। हालांकि, सबकुछ सार्थक हुआ।"
नानचाकू चलाने के अभ्यास में कई बार हुईं चोटिल
फिल्म में कृति नानचाकू के साथ एक्शन करती नजर आएंगी। इसके लिए उन्होंने काफी तैयारी की थी। उन्होंने कहा, "जस्सी (कृति का किरदरा) नानचाकू का इस्तेमाल करती है। मुझे नहीं लगता यहां पहले किसी ने ऐसा किया है। इसे सीखने के लिए आपको इसे अपने शरीर का हिस्सा बनाना पड़ता है। मैंने 9 महीने पहले से इसकी प्रैक्टिस शुरू कर दी थी। यह आसान नहीं था। मेरे सिर में, हाथों में कई बार चोट लगी थी।"
2 भागों में आएगी 'गणपत'
'गणपत' का निर्देशन विकास बहल ने किया है। इसका निर्माण जैकी भगनानी ने बड़े बजट के साथ किया है। यह एक साइंस फिक्शन फिल्म है, जिसमें 2070 की घटनाओं को दिखाया गया है। निर्माता का दावा है कि फिल्म में एक अलग स्तर का एक्शन दिखाई देगा। फिल्म में टाइगर और कृति के साथ अमिताभ बच्चन भी नजर आएंगे। यह फिल्म 2 भागों में बनने वाली है। फिलहाल निर्माता पहले भाग पर दर्शकों की प्रतिक्रिया का इंतजार करेंगे।
न्यूजबाइट्स प्लस
फिल्म के लिए टाइगर एक अलग स्तर का एक्शन चाहते थे। इस फिल्म की शूटिंग 100 दिनों में पूरी हुई थी। फिल्म में 3000 से ज्यादा VFX आधारित शॉट हैं। VFX से भरपूर इस फिल्म का बजट 200 करोड़ रुपये है।