Page Loader
'एनिमल' से पहले OTT पर लीजिए बाप-बेटे के प्यार से भरपूर इन फिल्मों का मजा
'एनिमल' से पहले देखिए ये फिल्में

'एनिमल' से पहले OTT पर लीजिए बाप-बेटे के प्यार से भरपूर इन फिल्मों का मजा

Nov 24, 2023
08:03 am

क्या है खबर?

रणबीर कपूर की फिल्म 'एनिमल' 1 दिसंबर को रिलीज होगी। दर्शक लंबे समय से फिल्म के ट्रेलर का इंतजार कर रहे थे। इसका ट्रेलर अब जारी हो चुका है, जिसमें रणबीर का हिंसक अंदाज नजर आ रहा है। ट्रेलर के अनुसार, फिल्म में रणबीर एक ऐसे बेटे का किरदार निभा रहे हैं, जो अपने पिता के लिए कुछ भी कर सकता है। 'एनिमल' से पहले आप OTT पर बाप-बेटे का प्यार दिखाती इन फिल्मों का भी लुत्फ से सकते हैं।

#1

'गदर 2'

'गदर 2' बॉलीवुड की यादगार फिल्म 'गदर' का सीक्वल है, जिसमें पिछली कहानी को आगे बढ़ाया गया है। फिल्म में तारा सिंह और उसके बेटे चीते के प्यार का रोमांचक और भावुक फिल्मांकन है। फिल्म में चीते अपने पिता को सुरक्षित वापस लाने के लिए अपनी जान की बाजी लगाकर पाकिस्तान चला जाता है। तारा के किरदार में सनी देओल और बेटे चीते के किरदार में उत्कर्ष शर्मा की सझेदारी दिलचस्प है। यह फिल्म ZEE5 पर उपलब्ध है।

#2

'शहजादा'

कार्तिक आर्यन की फिल्म 'शहजादा' भी बाप-बेटे की भावनाओं पर आधारित है। फिल्म में बंटू (कार्तिक) के पिता एक अमीर परिवार के घर में काम करते हैं। एक दिन बंटू को पता चलता है कि असल में वह उस अमीर परिवार का ही बेटा है। इसके बाद वह उस परिवार, खासकर अपने असली पिता के लिए पूरी तरह समर्पित हो जाता है। फिल्म में कार्तिक के साथ कृति सैनन नजर आई थीं। यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर देखी जा सकती है।

#3

'जवान'

शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' सिनेमाघरों में धमाल मचाने के बाद नेटफ्लिक्स पर आ चुकी है। फिल्म में शाहरुख ने आजाद नाम के एक जेलर की भूमिका निभाई है। हालांकि, इस जेलर का असल मकसद कुछ और ही है, जो उसके पिता से जुड़ा है। फिल्म में आजाद के पिता की भूमिका में भी शाहरुख नजर आए हैं। अपनी दोनों भूमिका के जरिए उन्होंने बेटे का अपने पिता के प्रति समर्पण बखूबी दिखाया है।

#4

'102 नॉट आउट'

'नॉट आउट' बाप-बेटे पर आधारित एक अनोखी कहानी है। फिल्म में ऋषि कपूर ने एक बुजुर्ग की भूमिका निभाई थी, जिसका पिता 102 साल का है। फिल्म में पिता अपने बेटे से कहीं ज्यादा ऊर्जावान और जिंदादिल है। पिता की भूमिका में अमिताभ बच्चन नजर आए हैं। फिल्म का निर्देशन उमेश शुक्ला ने किया था। इस खूबसूरत कॉमेडी ड्रामा फिल्म का मजा आप अमेजन प्राइम वीडियो पर ले सकते हैं।

#5

'पा' 

'पा' निर्देशन आर बाल्की ने किया था। अमिताभ, अभिषेक बच्चन, विद्या बालन और परेश रावल ने इस फिल्म में अहम भूमिका निभाई थी। दिलचस्प बात यह है कि फिल्म में अभिषेक, अमिताभ के पिता बने थे। फिल्म में अमिताभ ने प्रोजेरिया नाम की बीमारी से पीड़ित बच्चे का किरदार निभाया था। 'पा' को सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म का राष्ट्रीय पुरस्कार भी मिला था। इस फिल्म को आप MX प्लेयर पर देख सकते हैं।