LOADING...
बॉक्स ऑफिस: 'सैयारा' की पकड़ बरकरार, अब तक कमाए इतने करोड़ रुपये  
अब तक 'सैयारा' के खाते में कितने करोड़ रुपये आए? (तस्वीर: एक्स/@yrf)

बॉक्स ऑफिस: 'सैयारा' की पकड़ बरकरार, अब तक कमाए इतने करोड़ रुपये  

Aug 06, 2025
10:47 am

क्या है खबर?

अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म 'सैयारा' ने पहले दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर कब्जा किया हुआ है। इस रोमांटिक ड्रामा फिल्म को देखने के लिए टिकट खिड़की पर दर्शकों की भीड़ उमड़ रही है। तीसरे सप्ताह में भी इसका खुमार दर्शकों का सिर चढ़कर बोल रहा है। 'सन ऑफ सरदार 2' और 'धड़क 2' के सिनेमाघरों में दस्तक देने के बावजूद भी 'सैयारा' करोड़ों में कमा रही है। आइए फिल्म ने अब तक कितने करोड़ रुपये कमाए।

कमाई

'सैयारा' ने दुनियाभर में कमाए इतने करोड़ रुपये 

बॉक्स ऑफिस आंकड़ों का ब्योरा रखने वाली वेबसाइट सैकनिल्क के मुताबिक, 'सैयारा' ने अपनी रिलीज के 19वें दिन यानी तीसरे मंगलवार को 2.50 करोड़ रुपये कमाए। अब भारत में इस फिल्म की कुल कमाई 304.60 करोड़ रुपये तक पहुंच गई है। देश में ही नहीं, बल्कि विदेश में 'सैयारा' का भी खूब डंका बज रहा है। दुनियाभर में इस फिल्म ने 492.50 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार कर लिया है। इस फिल्म का बजट 45 करोड़ रुपये है।

सैयारा

नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी फिल्म

'सैयारा' के निर्देशन की कमान मोहित सूरी ने संभाली है, जिसके लिए उन्होंने यशराज फिल्म्स से हाथ मिलाया है। 'सैयारा' की कहानी वाणी बत्रा (अनीत) और कृष कपूर (अहान) के इर्द-गिर्द बुनी गई है। वाणी एक ऐसी लड़की है, जिसका दिल टूट चुका है, जबकि कृष अपने बिखरे सपनों को फिर से जोड़ने की कोशिश में है। 'सैयारा' का प्रीमियर जल्द ही नेटफ्लिक्स पर होगा। नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होने वाली यह यशराज फिल्म्स की पहली थियेट्रिकल फिल्म है।