LOADING...
बॉक्स ऑफिस: 'सैयारा' की कमाई की रफ्तार धीमी, जानिए 14वें दिन का कारोबार 
'सैयारा' को 14वें दिन लगा झटका (तस्वीर: एक्स/@yrf)

बॉक्स ऑफिस: 'सैयारा' की कमाई की रफ्तार धीमी, जानिए 14वें दिन का कारोबार 

Aug 01, 2025
09:37 am

क्या है खबर?

अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म 'सैयारा' को सिनेमाघरों में रिलीज हुए 14 दिन पूरे हो गए हैं। यह फिल्म पहले दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर डंका पीट रही है। फिल्म ने अब तक कई रिकॉर्ड भी बनाए हैं। किसी ने सोचा भी नहीं था कि 'सैयारा' बॉक्स ऑफिस पर ऐसी सुनामी लेकर आएगी। हालांकि, अब हर गुजरते दिन के साथ फिल्म की कमाई घटती जा रही है। आइए जानें 'सैयारा' ने 14वें दिन कितने करोड़ रुपये कमाए।

कमाई

'सैयारा' ने अब तक कमाए इतने करोड़ रुपये 

बॉक्स ऑफिस का ब्योरा रखने वाली वेबसाइट सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, 'सैयारा' ने अपनी रिलीज के 14वें दिन यानी दूसरे गुरुवार को 6.50 करोड़ रुपये का कारोबार किया, जिसके बाद इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 280.50 करोड़ रुपये हो गया है। दुनियाभर में इस फिल्म ने अब तक 425.5 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार कर लिया है। बता दें कि विक्की कौशल की 'छावा' के बाद 'सैयारा' इस साल की दूसरी सबसे कमाऊ फिल्म बन चुकी है।

सामना

अब ये फिल्में बनेंगी 'सैयारा' के रास्ते का कांटा 

अब 1 अगस्त को अजय देवगन की 'सन ऑफ सरदार 2' के आने से 'सैयारा' के लिए कांटे की टक्कर पैदा हो सकती है। 'सन ऑफ सरदार 2' के साथ ही सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी की 'धड़क 2' भी रिलीज हो गई है। कयास लगाए जा रहे हैं कि इन 2 नई रिलीज से 'सैयारा' की कमाई प्रभावित हो सकती है। उधर विजय देवरकोंडा की फिल्म 'किंगडम' भी 31 जुलाई को दर्शकों के बीच आ चुकी है।