ट्रेविस स्कॉट से ब्रेकअप के बाद 'द कराटे किड' को डेट कर रही हैं काइली जेनर!
सबसे कम उम्र में सेल्फ मेड अरबपति बनी काइली जेनर सुर्खियों में हैं। इस बार काइली अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं। काइली लगभग दो साल तक रैपर ट्रेविस स्कॉट के साथ रिश्ते में थीं। काइली-ट्रेविस की एक बेटी स्टॉर्मी वेबस्टर भी है। माना जा रहा था कि ये जोड़ा जल्द ही शादी के बंधन में बंधेगा, लेकिन हाल ही में रिपोर्ट्स आईं कि दोनों का ब्रेकअप हो गया है।
बीबर-हेली की शादी में अकेले पहुंची थीं काइली
काइली के ब्रेकअप की खबरें तब आईं जब उन्हें जस्टिन बीबर-हेली बॉल्डविन की शादी में अकेले देखा गया। शादी के कुछ वीडियोज वायरल हो रहे हैं जिसके आधार पर फैन्स का मानना है कि शायद काइली, जेडेन स्मिथ को डेट कर रही हैं।
बीबर-हेली की शादी में काइली का लुक
शादी के वीडियो में काफी क्लोज़ होकर डांस करते दिखे काइली-जेडेन
शादी के वीडियोज में काइली-जेडेन डांस करते दिख रहे हैं। जेडेन, काइली की कमर पकड़कर डांस भी करते हैं। इसके बाद से फैन्स ने कयास लगाने शुरू कर दिए कि शायद अब काइली, जेडेन को डेट कर रही हैं। एक यूज़र ने लिखा, 'क्या कोई इसके बारे में बात नहीं करेगा कि काइली-जेडेन कैसे डांस कर रहे थे। क्या दोनों एक-दूसरे का पहला टीनेज लव नहीं थे जब तक काइली ने ट्यागा को डेट करना शुरू नहीं किया था।'
काइली और जेडेन की डांस करते वायरल तस्वीर
फैन्स ने जताई खुशी
वहींं, एक और यूज़र ने लिखा, 'तो ये काइली और जेडेन हैं? ओह वॉव'।' एक और यूज़र ने काइली-जेडेन की साल 2013 और 2019 की फोटो का कोलॉज बनाकर ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट कर खुशी जताई।
ट्विटर यूज़र का रिएक्शन
बचपन के दोस्त हैं काइली-जेडेन
मालूम हो कि काइली और जेडेन बचपन के दोस्त हैं। दोनों हमेशा अपनी बॉन्डिग को लेकर सुर्खियों में रहे हैं। एक समय ऐसा था कि दोनों को अक्सर साथ स्पॉट किया जाता था। हालांकि, काइली के मुताबिक दोनों अच्छे दोस्त थे।
कौन हैं जेडेन स्मिथ?
जेडेन, हॉलीवुड सुपरस्टार विल स्मिथ के बेटे हैं। जेडेन ने अपने करियर की शुरुआत अपने पिता के साथ फिल्म 'द परस्यूट ऑफ हैपीनेस' से की थी। जेडन, जैकी चैन के साथ फिल्म 'द कराटे किड' में भी दिखे थे। जेडेन आखिरी बार 'स्केट किचन' में नज़र आए थे। उनकी आने वाली फिल्म 'लाइफ इन ए ईयर' है। अभिनय के अलावा जेडेन, रैपर, सिंगर और सॉन्गराइटर भी हैं। फिल्मों के अलावा जेडेन टेलीविज़न शोज़ में भी दिख चुके हैं।
इस खबर को शेयर करें