अगली खबर
तमन्ना भाटिया के बाद विजय वर्मा ने अपने रिश्ते पर लगाई मुहर, कही ये बात
लेखन
दीक्षा शर्मा
Jun 15, 2023
11:06 am
क्या है खबर?
तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा पिछले कुछ वक्त से अपनी निजी जिंदगी की वजह से चर्चा में हैं।
ऐसी चर्चा है कि तमन्ना और विजय एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। दोनों को कई बार साथ में स्पॉट भी किया जा चुका है।
हाल ही में तमन्ना ने अपने रिश्ते की पुष्टि की और विजय को अपना 'हैप्पी प्लेस' बताया था।
तमन्ना के बाद अब विजय ने भी आखिरकार अपने रिश्ते के बारे में खुलकर बात की है।
बयान
मेरे जीवन में बहुत प्यार है- विजय
हाल ही में दिए इंटरव्यू में विजय ने अपने निजी जीवन में लोगों की रुचि के बारे में बात की और कहा, "आप इसके बारे में सही समय आने पर बोलते हैं, लेकिन मैं आपको बस इतना बता सकता हूं कि अभी मेरे जीवन में बहुत प्यार है और मैं खुश हूं। मैं चाहता हूं कि लोग मेरे निजी जीवन के बार में बात न करें।"
विजय और तमन्ना की जोड़ी पहली बार 'लस्ट स्टोरीज 2' में देखने को मिलेगी।