सुशांत के बाद रिया की बायोपिक को लेकर मेकर्स के बीच चर्चा, डॉक्यूमेंट्री पर काम शुरू
क्या है खबर?
अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत 14 जून को बांद्रा में स्थित अपने फ्लैट में मृत मिले थे। इसके बाद ही उनके परिवार ने अभिनेता की मौत को संदिग्ध बताते हुए सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती पर निशाना साधना शुरु कर दिया। फिलहाल रिया ड्रग्स मामले में जेल में हैं।
इन सबके बीच कई फिल्ममेकर्स ने सुशांत की जिंदगी को पर्दे पर उतारने की तैयारी शुरू कर दी। अब खबर है कि कई निर्माता-निर्देशक रिया की बायोपिक भी बनाना चाहते हैं।
बायोपिक
कई फिल्ममेकर्स रिया की जिंदगी को पर्दे पर करना चाहते हैं पेश
मुंबई मिरर की एक रिपोर्ट के अनुसार, सुशांत सिंह राजपूत मामले की चर्चा पिछले कुछ समय से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हो रही है। हालांकि, पिछले दिनों NCB द्वारा रिया को गिरफ्तार किए जाने के बाद उन्हें भी सोशल मीडिया पर काफी सहानुभूति हासिल होने लगी है।
इसके बाद कई फिल्मकार 'जलेबी' की अभिनेत्री की जिंदगी को पर्दे पर उतारना चाहता है। रिपोर्ट्स है कि रिया के जीवन पर एक डॉक्यूमेंट्री भी बनाई जा रही है।
किताब
पब्लिंशिंग हाउस भी कर रहा रिया पर किताब छापने का विचार
रिपोर्ट्स के मुताबिक कहा जा रहा है कि बायोपिक और डॉक्यूमेंट्री के अलावा एक पब्लिशिंग हाउस भी रिया पर किताब पब्लिश करने का विचार कर रहा है। उम्मीद की जा रही है कि इस किताब में रिया अपना पक्ष दुनिया के सामने रखेंगी।
हालांकि, फिलहाल रिया चक्रवर्ती से संबंधित किसी भी प्रोजेक्ट को लेकर आधिकारिक तौर पर किसी भी फिल्मकार या पब्लिशिंग हाउस की ओर से बयान सामने नहीं आया है।
सुशांत की बायोपिक
सुशांत की जिंदगी पर भी बन रही हैं कई फिल्में
रिया के अलावा सुशांत की जिंदगी पर भी कई फिल्में बनाई जा रही हैं। खबर है कि सनोज मिश्रा 'शशांक' से एक फिल्म बना रहे हैं।
इसके अलावा सुशांत के हमशक्ल सचिन तिवारी के साथ भी 'सुसाइड ऑर मर्डर' बनाई जा रही हैं। इस फिल्म का पोस्ट जारी हो चुका है।
जबकि कुछ दिन पहले 'नागिन 3' के अभिनेता जुबेर खान ने ऐलान किया था कि वह सुशांत पर आधारित फिल्म 'न्याय: द जस्टिस' में काम कर रहे हैं।
सुनवाई
रिया की जमानत याचिका पर कल होगी सुनवाई
रिया चक्रवर्ती की बात करें तो NCB ने 8 सितंबर को उन्हें गिरफ्तार किया था। इसके बाद उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। इस बीच मुंबई कोर्ट ने उनकी जमानत अर्जी को खारिज कर उनकी न्यायिक हिरासत 6 अक्टूबर तक के लिए बढ़ा दी गई है।
अब कल बॉम्बे हाई कोर्ट में रिया की जमानत याचिका पर सुनवाई की जाएगी।
बता दें कि रिया के भाई शौविक भी ड्रग्स मामले में जेल में बंद हैं।