Page Loader
मशहूर अभिनेता मुश्ताक खान को 12 घंटे बंधक बनाकर दी गईं यातनाएं, फिर कैसे बची जान?
मुश्ताक खान का अपहरण (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@mushtaqkhanactor)

मशहूर अभिनेता मुश्ताक खान को 12 घंटे बंधक बनाकर दी गईं यातनाएं, फिर कैसे बची जान?

Dec 11, 2024
10:42 am

क्या है खबर?

बॉलीवुड के लोकप्रिय अभिनेता मुश्ताक खान का मेरठ में आयोजित एक पुरस्कार समारोह में बुलाने के बहाने अपहरण कर लिया गया। उनके बिजनेस पार्टनर ने बताया कि 20 नवंबर को दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंचने के बाद उन्हें एक गाड़ी में बैठाया गया, जो उन्हें मेरठ ले जाने वाली थी, लेकिन कार दिल्ली के बाहरी इलाके बिजनौर की तरफ मोड़ दी गई। अपहरणकर्ताओं ने मुश्ताक को लगभग 12 घंटे तक बंधक बनाकर रखा और 1 करोड़ रुपये की फिरौती मांगी।

घटना

मेरठ के कार्यक्रम में जा रहे थे मुश्ताक

कॉमेडियन सुनील पाल के अपहरण के बाद अब मुश्ताक के अपहरण का मामला सामने आया है। इस मामले में बिजनौर पुलिस ने अपहरणकर्ताओं के खिलाफ मामला दर्ज किया है। मुश्ताक के बिजनेस पार्टनर शिवम यादव ने बताया कि यह घटना 20 नवंबर की है। उस दिन एक्टर जैसे ही दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचे तो एक गाड़ी में उन्हें बिठा लिया गया। वह मेरठ एक प्रोग्राम में हिस्सा लेने जा रहे थे, और वो गाड़ी उन्हें मेरठ ही लेकर जाने वाली थी।

फिरौती

मांगी 1 करोड़ रुपये की फिरौती

इंडिया टुडे के मुताबिक, अपहरणकर्ताओं ने मुश्ताक से 1 करोड़ रुपये की फिरौती मांगी, लेकिन जब अभिनेता ऐसा नहीं कर सके तो उनके बेटों से 2 लाख रुपये ट्रांसफर करवाए गए। सुबह के वक्त अज़ान की आवाज सुनकर मुश्ताक ने अनुमान लगाया कि पास में एक मस्जिद होगी। मौका देखकर वह उस घर से भाग निकले और मस्जिद में मदद मांगी। स्थानीय लोगों की सहायता से वह सुरक्षित वापस मुंबई पहुंच गए।

जांच

क्या एक ही गिरोह ने किया मुश्ताक और सुनील का अपहरण?

शिवम यादव ने कहा कि उनके पास फ्लाइट के टिकट, बैंक से रकम ट्रांसफर करने के सबूत और एयरपोर्ट के CCTV फुटेज मौजूद हैं। उन्होंने बिजनौर में FIR दर्ज कराई है। इस घटना की तुलना हाल ही में कॉमेडियन सुनील के साथ हुए अपहरण से की जा रही है। दोनों मामलों में काफी समानताएं हैं, जिससे यह संदेह पैदा होता है कि एक संगठित गिरोह इन घटनाओं के पीछे हो सकता है। मुश्ताक इस घटना से सदमे में हैं।

सफरनामांबं

मुश्ताक ने कई सफल फिल्मों में किया काम

मुश्ताक कई फिल्मों और टीवी धारावाहिकों में दिख चुके हैं। वह अपनी कॉमेडी के लिए मशहूर हैं। 'हम हैं राही प्यार के', 'जोड़ी नंबर 1' और 'वेलकम' जैसी फिल्मों में खासतौर से उनके अभिनय की काफी तारीफ हुई है। 'वेलकम' में एक दिव्यांग हॉकी खिलाड़ी की भूमिका में उन्होंने दर्शकों का दिल जीत लिया था। छोटे पर्दे पर 'टेढ़े-मेढ़े सपने' और 'कुछ रंग प्यार के ऐसे भी' जैसे कई धारावाहिकों में भी वह अपनी अदाकारी से लोहा मनवा चुके हैं।