Page Loader
'सूर्यवंशी' के बाद 'गोलमाल 5' पर काम शुरू करेंगे रोहित शेट्टी?

'सूर्यवंशी' के बाद 'गोलमाल 5' पर काम शुरू करेंगे रोहित शेट्टी?

Sep 30, 2019
06:50 pm

क्या है खबर?

'सिंबा' की जबरदस्त सक्सेस के बाद रोहित शेट्टी पुलिस ऑफिसर की जिंदगी पर आधारित एक और फिल्म बना रहे हैं। फिल्म का नाम है 'सूर्यवंशी', इसमें अक्षय कुमार लीड किरदार में हैं। अक्षय, इस समय 'सूर्यवंशी' की शूटिंग कर रहे हैं और शूटिंग के दौरान उनके खतरनाक स्टंट करते वीडियो भी वायरल हो चुके हैं। अब खबरें हैं कि 'सूर्यवंशी' पर काम खत्म करने के बाद रोहित एक और फिल्म पर काम शुरू करेंगे।

जानकारी

'सूर्यवंशी' के बाद 'गोलमाल 5' पर काम करेंगे रोहित

यह फिल्म रोहित की फेमस फ्रेंचाइजी 'गोलमाल' होगी। जी हां, रिपोर्ट्स के मुताबिक, रोहित, 'सूर्यवंशी' के बाद 'गोलमाल 5' पर काम शुरू करेंगे। बैक टू बैक पुलिस वाले पर फिल्म बनाने के बाद रोहित कॉमेडी में वापसी करने के मूड में हैं।

खुलासा

पुलिसवालों की कहानी पर फिल्मों से ब्रेक लेने के मूड में रोहित- सोर्स

सोर्स के मुताबिक, 'गोलमाल' की आखिरी फिल्म एक बड़ी सफलता थी। यह एक ऐसी फ्रेंचाइजी है जिसे ना सिर्फ ऑडियंस पसंद करती है बल्कि यह रोहित के दिल के भी काफी करीब है। उन्हें पुलिस वालों पर फिल्में बनाना पसंद है लेकिन बैक-टू-बैक 'सिंबा' और 'सूर्यवंशी' को बनाने के बाद वह ब्रेक लेने के मूड में हैं। सोर्स ने आगे बताया, "ऐसे में रोहित को लगता है कि इस समय 'गोलमाल 5' पर काम करना सबसे अच्छा है।"

जानकारी

कौन होगी फिल्म की अभिनेत्री?

माना जा रहा है कि अजय देवगन और तुषार कपूर, 'गोलमाल 5' का भी हिस्सा होंगे। वहीं देखने वाली बात यह होगी कि रोहित इसके लिए लीड अभिनेत्री के तौर पर किसे कास्ट करते हैं।

कास्ट

'गोलमाल 4' में दिखाईं दीं थीं परिणीति चोपड़ा

'गोलमाल' का बात करें तो इसके अब तक चार पार्ट आ चुके हैं। अजय देवगन और तुषार कपूर इसके हर भाग का हिस्सा रहे हैं। हालांकि 'गोलमाल' के हर भाग में नई हीरोइन देखने को मिली है। लेकिन करीना कपूर, 'गोलमाल रिटर्न्स' और 'गोलमाल 3' दोनों में नजर आईं थीं। वहीं, पहली 'गोलमाल' में रिमी सेन नज़र आईं थीं जबकि 'गोलमाल 4' में बतौर लीड अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा दिखीं थीं।