करण जौहर ला रहे अपने करियर की पहली वेब सीरीज, नेटफ्लिक्स पर होगा 'हीरामंडी' जैसा धमाका
निर्देशक संजय लीला भंसाली ने इस साल OTT पर अपनी शुरुआत की और पहली ही वेब सीरीज 'हीरामंडी' से उन्होंने दर्शकों का दिल जीत लिया। अब करण जौहर भी भंसाली की राह पर चलते हुए OTT पर अपना जलवा बिखेरने के लिए तैयार हैं। वह भी अपने करियर की पहली वेब सीरीज दर्शकों के बीच लेकर आ रहे हैं और उनकी यह सीरीज काफी बड़े स्तर पर बनने वाली है। इसे भारी-भरकम बजट में बनाया जा रहा है।
सीरीज का हिस्सा होंगी हिंदी सिनेमा की कई नामचीन अभिनेत्रियां
जिस तरह भंसाली की वेब सीरीज 'हीरामंडी' नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी, उसी तरह करण भी नेटफ्लिक्स के लिए ही एक सीरीज का निर्माण और निर्देशन करने वाले हैं। करण भी OTT पर अपनी शुरुआत करने के लिए बेहद उत्सहित हैं। पिंकविला के मुताबिक, करण जिस विषय पर सीरीज बना रहे हैं, यह उनके दिल के बेहद करीब है और इसमें हिंदी सिनेमा की कई बेहतरीन अभिनेत्रियां अभिनय करने वाली हैं। सीरीज की स्क्रिप्ट तैयार हो चुकी है।
कब शुरू होगी शूटिंग और कब होगी रिलीज?
रिपोर्ट के मुताबिक, इस सीरीज का नाम अभी तय नहीं हुआ है, लेकिन 2025 की शुरुआत में शुरू करने की योजना है। करण इन दिनों अपनी टीम के साथ मिलकर इसी प्रोजेक्ट के काम पर जुटे हुए हैं और इस सीरीज के जरिए वह OTT जगत में कदम रखने के लिए उत्साहित होने के साथ-साथ बेहद रोमांचित भी हैं। इसके लिए कलाकारों की तलाश शुरू हो चुकी है और यह नेटफ्लिक्स की बहुप्रतीक्षित सीरीज होगी, जो 2026 में रिलीज होगी।
दुनियाभर में छाई थी नेटफ्लिक्स पर आई भंसाली की 'हीरामंडी'
भंसाली की 'हीरामंडी' को लेकर खूब विवाद भी हुआ। कइयों ने आरोप लगाए कि उन्होंने हीरामंडी के इतिहास के साथ छेड़छाड़ की। खैर, किसी ने कुछ भी कहा हो, लेकिन दर्शकों के साथ-साथ समीक्षकों ने भी इसकी जमकर सराहना की। उधर सीरीज का हिस्सा रहीं मनीषा कोइराला, ऋचा चड्ढा और सोनाक्षी सिन्हा जैसी कई अभिनेत्रियों ने इसके जरिए खूब वाहवाही लूटी। सीरीज ने देश ही नहीं, दुनियाभर में धमाल मचाया। यह नेटफ्लिक्स की देश में नंबर 1 सीरीज बनकर उभरी।
करण की आने वाली हैं ये फिल्में
करण के धर्मा प्रोडक्शंस के बैनर तले कई फिल्में बन रही हैं। हाल ही में उनकी फिल्म 'किल' आई है। एक तरफ जहां आलिया भट्ट के साथ करण की 'जिगरा' आने वाली है, वहीं अक्षय कुमार संग 'शंकरा' कतार में है। तृप्ति डिमरी को लेकर करण 'धड़क 2' बना रहे हैं। उनकी 'सरजमीं', 'नादानियां', 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' भी आ रही हैं। करण एक बड़ी एक्शन फिल्म भी लेकर आ रहे हैं, जिससे वह बतौर निर्देशक जुड़ने वाले हैं।