LOADING...
कंगना रनौत ने फिर दी बॉलीवुड को नसीहत, धमकाते हुए बोलीं- राजनीति से दूर रहो
कंगना रनौत ने फिर दी बॉलीवुड को नसीहत

कंगना रनौत ने फिर दी बॉलीवुड को नसीहत, धमकाते हुए बोलीं- राजनीति से दूर रहो

Jan 28, 2023
02:25 pm

क्या है खबर?

कंगना रनौत की जब से ट्विटर पर वापसी हुई है, उनका वही पुराना अंदाज देखने को मिल रहा। कंगना हमेशा की तरह खूब बयानबाजी कर रही हैं। अपने इस बड़बोलेपन का खामियाजा कई बार कंगना को उठाना पड़ा है। बावजूद इसके वह अपने विचार रखने से पीछे नहीं हटतीं। कंगना कई बार बॉलीवुड को आड़े हाथ ले चुकी हैं। अब एक बार फिर उन्होंने बॉलीवुड को नसीहत दे डाली। आइए जानते हैं क्या और इस किस मामले में बोलीं कंगना।

दो टूक

बॉलीवुड की क्लास लगाने को तैयार कंगना

कंगना के निशाने पर फिलहाल शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' और इसके प्रशंसक हैं। वह इसे लेकर लगातार ट्वीट कर रही हैं। उन्होंने अपने ताजा ट्वीट में लिखा, 'बॉलीवुडवालों ये कहानी बनाने की कोशिश मत करना कि इस देश में तुम हिंदुओं की नफरत से पीड़ित हो। अगर मैंने फिर से यह शब्द सुना 'नफरत पर जीत' तो तुम्हारी वही क्लास लगेगी, जैसे कल लगी थी। बस अपनी सफलता का आनंद लें और अच्छा काम करें, राजनीति से दूर रहें।'

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए कंगना का पोस्ट

जानकारी

करण और आलिया को कंगना का जवाब

करण जौहर ने 'पठान' की सफलता पर लिखा था, 'एक सदी से परे !!! एक दिन में 100 करोड़ और उससे अधिक! प्यार हमेशा नफरत को मात देता है।' आलिया भट्ट ने भी फिल्म की कामयाबी पर यही कहा था कि प्यार हमेशा जीतता है।

पोस्ट

'पठान' पर पहले कंगना ने किया था ये ट्वीट

इससे पहले कंगना ने ट्वीट किया था, 'जो लोग दावा कर रहे हैं कि 'पठान' नफरत पर प्यार की जीत है, मैं सहमत हूं, लेकिन किसका प्यार किसकी नफरत पर? 80 प्रतिशत हिंदू रहते हैं और फिर भी पठान नाम की एक फिल्म सफलतापूर्वक चल रही है।' उन्होंने लिखा, 'यह भारत का प्यार है, जिसने नफरत और दुश्मनों की क्षुद्र राजनीति पर विजय प्राप्त की है। 'पठान' सिर्फ एक फिल्म हो सकती है। गूंजेगा तो यहां सिर्फ जय श्री राम।'

वापसी

कुछ ही दिन पहले हुई कंगना की ट्विटर पर वापसी

कंगना की ट्विटर पर वापसी कुछ ही दिन पहले हुई है। उन्होंने बुधवार शाम करीब 5:30 बजे पहला ट्वीट शेयर कर अपने प्रशंसकों को यह जानकारी दी थी। इसके बाद उन्होंने अपनी फिल्म 'इमरजेंसी' से जुड़ा पोस्ट शेयर किया था। दरअसल, 2021 में कंगना का ट्विटर अकाउंट सस्पेंड कर दिया गया था। उनकी वापसी की खबर मिलते ही प्रशंसक खुशी से झूम उठे। एक ने मीम ट्वीट किया, 'अब मजा आएगा ना भिड़ू।' दूसरे ने लिखा, 'आइए आपका इंतजार था।'

आगामी फिल्में

कंगना की आने वाली फिल्में

कंगना ने अपनी बहुचर्चित फिल्म 'तेजस' का काम खत्म कर लिया है। उनकी यह फिल्म OTT प्लेटफॉर्म पर इसी साल रिलीज होने वाली है, लेकिन इसकी रिलीज डेट अभी सामने नहीं आई है। इसमें वह पायलट की भूमिका निभाएंगी। इसके अलावा 'इमरजेंसी' उनके खाते से जुड़ी है, जिसमें वह अभिनय तो करेंगी ही, साथ-साथ इसके निर्देशन की कमान भी संभालेंगी। फिल्म 'चंद्रमुखी 2' भी उनके खाते से जुड़ी है। इसके अलावा फिल्म 'सीता' में भी कंगना नजर आएंगी।