कंगना रनौत ने बताया, ममता बनर्जी या मायावती; इंदिरा गांधी के बाद क्या बनना चाहेंगी अभिनेत्री?
कंगना रनौत फिल्म 'इमरजेंसी' को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म में उन्होंने देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभाया है। हालांकि, सिख समुदाय फिल्म पर प्रतिबंध लगाने की मांग कर रहा है। कंगना को इसकी वजह से लगातार धमकियां मिल रही हैं। इस बीच उन्होंने एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि वह पहले इंदिरा गांधी की भूमिका नहीं निभाना चाहती थीं। कंगना ने यह भी बताया कि वह किस महिला राजनेता का किरदार निभाना चाहती हैं।
मायावती की भूमिका निभाना चाहती हैं कंगना
कंगना से आप की अदालत में पूछा गया कि वह अगली बार किस नेता का किरदार निभाना चाहेंगी। उन्हें 2 विकल्पों में ममता बनर्जी या मायावती का नाम दिया गया। जवाब में उन्होंने कहा कि वह बहुजन समाजवादी पार्टी (BSP) प्रमुख और उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री रहीं मायावती का किरदार निभाना चाहेंगी। कंगना बोलीं, "एक कलाकार के लिए कुछ भी असंभव नहीं है, लेकिन मुझे लगता है कि एक नेता के तौर पर मायावती का किरदार निभाना मुझे अच्छा लगेगा।"
कंगना क्यों बनीं जयललिता, रानी लक्ष्मीबाई और इंदिरा गांधी?
कंगना ने इंदिरा गांधी और जयललिता की भूमिका निभाने पर कहा, "मुझे लगता है कि इन महिलाओं ने मुझे पर्दे पर उनकी भूमिका निभाने के लिए चुना, चाहे वह जयललिता हों, झांसी की रानी लक्ष्मीबाई हों या इंदिरा गांधी। ऐसे कई लोग हैं, जो ये भूमिकाएं निभाना चाहते थे, लेकिन लगता है कि दिवंगत नेता चाहते थे कि मैं ही उनकी भूमिका निभाऊं। जयललिता ने चाहा कि कंगना करें। इंदिरा भी यही चाहती थीं कि मैं ही उनका किरदार निभाऊं।
इंदिरा की भूमिका नहीं निभाना चाहती थीं कंगना
कंगना ने कहा, "मुझे कभी इच्छा नहीं थी कि मैं इंदिरा गांधी बनूं। ऐसा लगा कि मुझे ये किरदार निभाने के लिए मजबूर किया गया हो।" कंगना की फिल्म 'इमरजेंसी' का विरोध सिख समुदाय के लोग कर रहे हैं। उनका दावा है कि सांप्रदायिक तनाव को भड़का सकती है और यह फिल्म सिख समुदाय को गलत तरीके से दिखा रही है। शिरोमणि अकाल दल और सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) ने फिल्म पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है।
सेंसर बोर्ड में अटकी है 'इमरजेंसी'
कंगना ने न सिर्फ 'इमरजेंसी' में इंदिरा की भूमिका निभाई, बल्कि उन्होंने इस फिल्म का निर्देशन भी किया है। फिल्म में कंगना के अलावा श्रेयस तलपड़े, अनुपम खेर, विशाक नायर, महिमा चौधरी, मिलिंद सोमन और सतीश कौशिक भी हैं। ये फिल्म 6 सिंतबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। हालांकि, फिल्म की रिलीज पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं, क्योंकि सिख समुदाय के विरोध के बीच सेंसर बोर्ड से इस फिल्म को हरी झंडी नहीं मिली है।