सिनेमाघरों में फ्लॉप होने के बाद 'लाल सिंह चड्ढा' को नेटफ्लिक्स पर मिला प्यार
क्या है खबर?
दिग्गज अभिनेता आमिर खान की 'लाल सिंह चड्ढा' बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई। इस फिल्म के चलते उन्हें चौतरफा विरोध का सामना भी करना पड़ा।
थिएट्रिकल रिलीज के बाद फिल्म 5 अक्टूबर को स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर प्रसारित हुई है।
सिनेमाघरों के उलट नेटफ्लिक्स पर फिल्म को अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है। फिल्म के डिजिटल प्रीमियर के बाद सोशल मीडिया पर दर्शकों ने फिल्म पर अपना प्यार बरसाया है।
वाहवाही
फैंस ने अभिनेता आमिर के काम को सराहा
नेटफ्लिक्स पर फिल्म देखने के बाद कई लोगों ने 'लाल सिंह चड्ढा' को सिनेमाघरों में नहीं देखने पर अपना पछतावा व्यक्त किया है।
वैसे लोगों को फिल्म पसंद आ रही है, जिन्होंने अब तक इसे देखने के लिए सिनेमाघरों का रुख नहीं किया था।
ट्विटर पर फैंस ने फिल्म की तारीफ में कई बातें कही हैं। फैंस ने आमिर के काम को भी सराहा है।
एक ट्विटर यूजर ने लिखा, 'प्रिय आमिर खान, लाल सिंह चड्ढा के लिए धन्यवाद।'
प्रतिक्रिया
मुझे थिएटर में फिल्म नहीं देखने का अफसोस है- सोशल मीडिया यूजर
'लाल सिंह चड्ढा' की OTT रिलीज के बाद सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़-सी आ गई।
एक यूजर ने फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, 'मुझे थिएटर में इसे नहीं देखने का अफसोस है...वास्तव में इसे देखना दिल को छूने वाला अनुभव रहा। इसने मेरे दिमाग को हिलाकर रखा दिया। मुझे नहीं लगता था कि फिल्म इतनी अच्छी हो सकती है। इतने लंबे समय बाद मैंने इमोशनल फिल्म देखा।'
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए एक यूजर की प्रतिक्रिया
Laal Singh Chadha ! I regret for not watching this in theatre ... Really it was such a heartfelt experience watching it.
— dheekshith gyadari (@dheekshithgyad1) October 6, 2022
It just blew my mind I didn't think movie could be that good.
It is in such a long time that I saw something so heartfelt, soulful, and wholesome.#AamirKhan pic.twitter.com/aUUAqwgklw
बयान
"फिल्म को पूरी तरह से भारतीय शैली में बनाया गया"
कई लोगों का मानना है कि इस फिल्म को कमतर आंका गया। वहीं, कुछ लोग तो इसे ऑरिजनल फिल्म से भी बेहतर बता रहे हैं।
एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, 'फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' को पूरी तरह से भारतीय शैली में बनाया गया है। इस फिल्म में 'फॉरेस्ट गंप' के कुछ दृश्यों को बदल दिया गया और उसे बेहतर किया गया। आमिर ने अकेले दम पर लोगों का दिल जीत लिया।'
बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
फिल्म ने सिनेमाघरों में कमाए 58.73 करोड़ रुपये
बॉलीवुड हंगामा के अनुसार, 'लाल सिंह चड्ढा' ने अब तक भारत में 58.73 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। फिल्म 11 अगस्त को बड़े पर्दे पर आई थी।
आमिर जैसे सुपरस्टार की फिल्म ने पहले दिन केवल 11.50 करोड़ रुपये कमाए थे। ओपनिंग वीकेंड में फिल्म ने 37.50 करोड़ रुपये जोड़े थे।
फिल्म को करीब 180 करोड़ रुपये के बजट में बनाया गया। आमिर ने खुद अपने बैनर आमिर खान प्रोडक्शंस के तहत फिल्म का निर्माण किया।
जोड़ी
फिल्म में दिखी आमिर और करीना की जोड़ी
'लाल सिंह चड्ढा' हॉलीवुड फिल्म 'फॉरेस्ट गंप' की हिंदी रीमेक है, जिसमें आमिर वाला किरदार टॉम हैंक्स ने निभाया था।
आमिर के अलावा करीना कपूर भी इस फिल्म का हिस्सा हैं। इसमें शाहरुख खान भी कैमियो करते नजर आए। साउथ अभिनेता नागा चैतन्य की यह बॉलीवुड डेब्यू फिल्म है।
इसमें अभिनेत्री मोना सिंह ने पर्दे पर आमिर की मां की भूमिका निभाई है। अद्वैत चंदन ने इसका निर्देशन किया है।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'लाल सिंह चड्ढा' के बायकॉट ट्रेंड के कारण फिल्म को नुकसान उठाना पड़ा। कई यूजर्स का मानना है कि आमिर हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाते हैं। कुछ लोगों को लगता है कि अभिनेता को अपने देश से प्यार नहीं है।