दिल्ली के बाद अब मुंबई में 24 घंटे चलेंगे 'ब्रह्मास्त्र' के शो, खूब हो रही बुकिंग
लंबे प्रचार-पसार के बाद शुक्रवार को मल्टीस्टारर फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। जहां फिल्म को क्रिटिक्स से मिलीजुली प्रतिक्रिया मिली वहीं दर्शक लगातार सिनेमाघरों में इसे देखने के लिए पहुंच रहे हैं। दर्शकों के उत्साह को देखते हुए दिल्ली में सिनेमाघर मालिकों ने 24 घंटे शो चलाने का फैसला किया था। अब मुंबई में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला है। मुंबई में अब 'ब्रह्मास्त्र' के शो रात 1:30 बजे से दिखाए जाएंगे।
ऑड टाइम में भी हो रही बुकिंग
फिल्म के लिए दर्शकों की भीड़ और टिकट की बंपर बिक्री को देखते हुए मुंबई में थिएटर चेन PVR ने फिल्म के शो बढ़ाने का फैसला लिया है। गोरेगांव, अंधेरी समेत कई जगहों पर PVR में रात 1:30 बजे से फिल्म शुरू हो जाएगी। वहीं आखिरी शो रात 11 बजे होगा। खास बात यह है कि ऑड टाइमिंग के बाद भी दर्शक लगातार टिकट बुक कर रहे हैं। दिल्ली में भी इस फैसले के बाद थिएटर को खूब मुनाफा हुआ।
कोरोना महामारी के बाद सबसे ज्यादा कमाई करने वाली दूसरी हिंदी फिल्म
रिलीज से पहले ही फिल्म का भारी क्रेज देखने को मिला था। फिल्म ने अडवांस बुकिंग के जरिए ही करीब 28 करोड़ रुपये कमा लिए थे। भारतीय बॉक्स ऑफिस पर फिल्म के हिंदी वर्जन ने पहले दिन करीब 31 करोड़ रुपये कमाए हैं। वहीं पहले दिन फिल्म की कुल कमाई करीब 75 करोड़ रुपये रही। कोरोना महामारी के बाद 'ब्रह्मास्त्र' ओपनिंग डे पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली दूसरी हिंदी फिल्म है। पहले नंबर पर 'KGF 2' का नाम है।
PVR के CEO ने किया अफवाहों का खंडन
फिल्म को लेकर चर्चा चल रही थी कि खराब रिव्यू के कारण PVR को करीब 800 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। PVR के CEO कमाल ज्ञानचंदानी ने इन खबरों का खंडन किया है। कमाल ने ट्वीट करके बताया था कि सोशल मीडिया पर फिल्म को लेकर नकारात्मक बातें हैरान करने वाली हैं। फिल्म अच्छा प्रदर्शन कर रही है। PVR ने पहले दिन फिल्म से करीब 8.18 करोड़ रुपये का बिजनस किया है।
CEO ने अफवाहों का किया खंडन
9 सितंबर को रिलीज हुई थी फिल्म
अयान मुखर्जी द्वारा निर्देशिक फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' 9 सितंबर को रिलीज हुई थी। फिल्म का निर्माण करण जौहर की धर्मा प्रोडक्शन ने किया है। फिल्म को करीब 400 करोड़ रुपये के बजट में बनाया गया है। फिल्म हिंदी, तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज हुई है। फिल्म में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट मुख्य भूमिका में हैं। वहीं इनके साथ अमिताभ बच्चन और मौनी रॉय भी दिखाई दिए। फिल्म में शाहरुख खान और नागार्जुन अक्किनेनी ने कैमियो भी किया है।
न्यूजबाइट्स प्लस
अयान का 'अस्त्रावर्स' तीन भागों में आएगा। अयान ने भारतीयता और पौराणिकता के आधार पर इस यूनिवर्स का निर्माण किया है। 'ब्रह्मास्त्र' के आखिर में इसकी अगली फिल्म 'ब्रह्मास्त्र 2: देव' की घोषणा कर दी गई है।