Page Loader
कैंसर से जंग जीतने के बाद सोनाली बेंद्रे की बॉलीवुड में वापसी की तैयारी

कैंसर से जंग जीतने के बाद सोनाली बेंद्रे की बॉलीवुड में वापसी की तैयारी

Oct 09, 2019
09:37 pm

क्या है खबर?

बॉलीवुड अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे पिछले साल दिसंबर में कैंसर की जंग जीतकर स्वदेश वापस लौटीं। यकीनन सोनाली की यह जंग कईयों के लिए प्रेरणा है। वहीं, सोनाली लंबे समय से बड़े पर्दे से भी गायब थीं। अब सोनाली पर्दे पर वापसी करने के लिए तैयार हैं। सोनाली का कहना है कि सिर्फ अच्छे पैसों के लिए वह कोई भी रोल नहीं कर लेंगी। वह वही रोल करेंगी जिसे लोग पसंद करेंगे।

फिल्म

आखिरी बार 'चोरी चोरी' में आईं थीं नज़र

बॉम्बे टाइम्स को दिए हालिया इंटरव्यू में सोनाली ने कहा कि वह बॉलीवुड में वापसी करने के लिए काफी उत्सुक हैं। इंटरव्यू में सोनाली ने कहा, "जो भी रोल्स मुझे ऑफर होंगे अगर मुझे वह पसंद आते हैं तो यकीनन मैं उसे करूंगी।" मालूम हो सोनाली आखिरी बार साल 2003 में आई फिल्म 'चोरी चोरी' में नज़र आईं थीं। सोनाली अब लगभग 16 साल बाद बॉलीवुड में वापसी का मन बना रही हैं।

बातचीत

मैं सिर्फ पैसों के लिए कुछ भी नहीं करना चाहती- सोनाली

इस इंटरव्यू में सोनाली ने बताया कि उनकी कैंसर की जंग ने अभिनेत्री के काम करने के तरीके को बदल दिया है। सोनाली से यह पूछे जाने पर कि क्या इसका उनकी स्क्रिप्ट की च्वॉइस पर असर पड़ा है तो अभिनेत्री ने कहा, "हां बिल्कुल, इसने बदला है। मेरे फैसले बदल गए हैं क्योंकि अब मेेरे लिए काम में खुशी पाना महत्वपूर्ण है। मैं सिर्फ ऐसा ही कुछ नहीं करना चाहती जो सिर्फ मुझे अच्छा पैसा दे।"

बयान

बीमारी के बाद काम को लेकर बदली कई चीजें- सोनाली

सोनाली ने आगे कहा, "मुझे उन लोगों को पसंद करना चाहिए जिनके साथ मैं काम कर रही हूं, उस रोल को एन्जॉय करना चाहिए जिसे मैं निभा रही हूं। बीमारी के बाद ऐसी बुहत सारी चीजें हैं जो मेरी पसंद का काम तय करेंगे।"

जानकारी

टीवी पर सक्रिय थीं सोनाली

मालूम हो कि सोनाली भले ही लंबे समय से बॉलीवुड से दूर थीं। लेकिन वह टेलीविज़न पर सक्रिय थीं। सोनाली, रियलिटी शो इंडियाज बेस्ट ड्रामेबाज की जज थीं। इसके अलावा टेलीविज़न सीरियल अजीब दास्तां है ये में भी दिखाई दी थीं।

बीमारी

कैंसर से पीड़ित थी सोनाली

मालूम हो कि पिछले साल सोनाली न्यूयॉर्क में लंबे समय तक अपनी बीमारी का इलाज कर मुंबई वापस लौटीं। सोनाली ने खुद इस बात की जानकारी ट्वीट कर दी थी कि वह हाई-ग्रेड कैंसर से पीड़ित हैं। कीमोथेरेपी की वजह से सोनाली को अपने बाल कटवाने पड़े थे, जिसकी वजह से सोनाली बाल्ड लुक में भी दिखीं। हालांकि, सोनाली अपने इलाज के दौरान काफी ज्यादा पॉजीटिव देखीं गईं और अब वह पूरी तरह से सामान्य जीवन में लौट आईं हैं।