अर्जुन रामपाल की 'भगवंत केसरी' की रिलीज के बाद चमकी किस्मत, हाथ लगीं 3 और फिल्में
अभिनेता अर्जुन रामपाल इन दिनों तेलुगु सिनेमा में फिल्म 'भगवंत केसरी' से कदम रखने को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। अभिनेता की फिल्म ने 19 अक्टूबर को सिनेमाघरों में दस्तक दी है, जिसमें खलनायक के किरदार में उनके अभिनय को सराहा जा रहा है। अर्जुन की दक्षिण भारतीय सिनेमा में हुई इस शानदार शुरुआत ने उन्हें और भी नए मौके दिलवा दिए हैं। दरअसल, कहा जा रहा है कि अभिनेता के हाथ 3 और फिल्में लग चुकी हैं।
हैदराबाद में चल रही फिल्मों को लेकर बातचीत
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के अनुसार, 'भगवंत केसरी' में खलनायक की भूमिका में अर्जुन दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब रहे हैं। अभिनेता ने पहली ही साउथ फिल्म से अपनी एक अलग छाप छोड़ दी है। सूत्रों के मुताबिक, अब अभिनेता को हैदराबाद में एक साथ 3 फिल्मों के प्रस्ताव मिले हैं और इसके बारे में उनसे बातचीत चल रही है। ऐसे में अब अभिनेता साउथ की और भी फिल्मों में अपनी अदाकारी का जलवा दिखाते हुए नजर आएंगे।
अर्जुन ने जताया दर्शकों का आभार
अर्जुन ने फिल्म 'भगवंत केसरी' के लिए उन्हें मिल रही प्रशंसा के लिए दर्शकों का आभार व्यक्त किया है। ईटाइम्स के साथ बातचीत के दौरान अभिनेता ने फिल्म को अपने लिए बहुत खास बताया है। अभिनेता का कहना है कि इस फिल्म में काम करने से लेकर अब जनता के प्यार तक, सबकुछ शानदार है। उन्होंने दशहरा के मौके पर फिल्म देखने वाले दर्शकों को शुक्रिया कहा तो बाकी से इसे देखने की अपील की।
ये सितारे हैं फिल्म में शामिल
'भगवंत केसरी' एक तेलुगु भाषा की एक्शन ड्रामा फिल्म है, जिसके लेखन और निर्देशन की कमान अनिल रविपुडी ने संभाली है। शाइन स्क्रीन्स के बैनर तले बनी इस फिल्म का निर्माण साहू गरपति और हरीश पेड्डी ने किया है। फिल्म में नंदमुरी बालकृष्ण मुख्य भूमिका नजर आए हैं, जिनके साथ काजल अग्रवाल की जोड़ी बनी है तो अर्जुन के साथ उनकी भिड़ंत दिखाई गई है। इनके अलावा अभिनेत्री श्रीलीला ने भी फिल्म में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
अब तक इतना हुआ फिल्म का कारोबार
'भगवंत केसरी' ने बॉक्स ऑफिस पर 16.6 करोड़ रुपये के साथ शुरुआत की थी, लेकिन दूसरे ही दिन इसकी कमाई में जबरदस्त गिरावट देखने को मिली। दरअसल, फिल्म ने दूसरे दिन 7 करोड़ रुपये कमाए और तीसरे दिन मामूली बढ़त के साथ फिल्म की कमाई 7.8 करोड़ रुपये रही। ऐसे में अब फिल्म का तीन दिन में कुल कारोबार 31.4 करोड़ रुपये हो गया है, वहीं फिल्म को थलापति विजय की फिल्म 'लियो' का भी सामना करना पड़ रहा है।
न्यूजबाइट्स प्लस
रामपाल के बाद अब जाह्नवी कपूर, जूनियर एनटीआर के साथ फिल्म 'देवरा' से साउथ सिनेमा में कदम रखने जा रही हैं, जो अगले साल 5 अप्रैल को रिलीज होगी। शनाया कपूर भी मोहनलाल के साथ फिल्म 'वृषभ' का हिस्सा हैं, जिसकी शूटिंग चल रही है।