
अब सिनेमाघरों में रिलीज नहीं होगी टाइगर की 'बागी 3', मेकर्स ने लिया बड़ा फैसला
क्या है खबर?
टाइगर श्रॉफ के अभिनय से सजी फिल्म 'बागी 3' का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे थे।
हालांकि, फिल्म उस समय रिलीज हुई जब कोरोना वायरस पूरे देश में पैर पसारने लगा। ऐसे में कई राज्यों में सिनेमाघर बंद का ऐलान करना पड़ा।
इसके बाद कहा गया कि लॉकडाउन के बाद फिल्म फिर से सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी।
अब खबर आई है कि इस फिल्म को देखने के लिए आपको लॉकडाउन खत्म होने तक का इंतजार नहीं करना पड़ेगा।
रिलीज
डिजिटल प्लेटफॉर्म पर दस्तक देगी फिल्म
रिपोर्ट्स के अनुसार, कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए 'बागी 3' के मेकर्स ने फैसला किया है कि वह इस फिल्म को सिनेमाघरों में दोबारा रिलीज नहीं करेंगे। बल्कि वह अपनी यह फिल्म डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने का विचार बना रहे हैं।
मेकर्स का मानना है कि फिल्म मई या जून तक टीवी और ओटीटी पर भी आ जाएगी। ऐसे में इसे फिर से रिलीज करने का कोई मतलब नहीं बनता।
क्लेक्शन
ऐसा रहा था फिल्म का कारोबार
'बागी 3' के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो इसने पहले ही दिन 17.50 करोड़ रुपये से शुरुआत की थी।
फिल्म ने कुल 97.32 करोड़ रुपये का कारोबार किया। जिसके बाद सिनेमाघर पूरी तरह से बंद हो गए।
इस कारण निर्माता-निर्देशक काफी निराश थे। वहीं दूसरी ओर टाइगर ने अपने एक इंटरव्यू में कहा है कि वह इस समय सिर्फ फिल्म की कमाई का सोच ही नहीं रहे, उन्हें केवल लोगों की सुरक्षा की चिंता है।
अन्य फिल्म
'अंग्रेजी मीडियम' भी हुई डिजिटल प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध
कोरोना की मार केवल टाइगर की 'बागी 3' को ही नहीं, बल्कि इरफान और राधिका मदान की 'अंग्रेजी मीडियम' को झेलनी पड़ी थी।
इस फिल्म को भी अब डिजिटल प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार वीआईपी पर रिलीज की गई है।
पहले इस फिल्म को लेकर भी कहा जा रहा था कि यह दोबारा सिनेमाघरों में रिलीज होगी, लेकिन अब इसे डिजिटल प्लेटफॉर्म पर ही रिलीज कर दिया गया।
जानकारी
ये फिल्में भी हो चुकी हैं कोरोना की शिकार
कोरोना वायरस की वजह से हुए लॉकडाउन के कारण कई बड़ी फिल्मों की रिलीज डेट और शूटिंग रोक दी गई है।
इसमें अक्षय कुमार की 'सूर्यवंशी', रणवीर सिंह की '83' और अर्जुन कपूर-परिणीति चोपड़ा की 'संदीप और पिंकी फरार' जैसी कई फिल्में शामिल हैं।
इसमें केवल बॉलीवुड ही नहीं, बल्कि हॉलीवुड की 'फास्ट एंड फ्यूरियस 9' जैसी फिल्मों के नाम भी शामिल हैं।
वहीं पूरी फिल्म इंडस्ट्री को इस लॉकडाउन के कारण करोड़ों का नुकसान झेलना पड़ रहा है।