'83' के बाद लकवाग्रस्त तैराक की भूमिका निभाएंगे रणवीर सिंह- रिपोर्ट
क्या है खबर?
रणवीर सिंह '83' को लेकर दर्शकों की जुबां पर हैं। फिल्म क्रिसमस के मौके पर 24 दिसंबर को सिनेमाघरों में आई है।
यह फिल्म भारतीय क्रिकेट के 1983 के ऐतिहासिक वर्ल्ड कप की जीत पर आधारित है, जिसके केंद्र में कपिल देव हैं। जिस तरह रणवीर ने फिल्म में कपिल का किरदार निभाया, उसकी हर कोई तारीफ कर रहा है।
अब जानकारी सामने आ रही है कि वह अपनी अगली स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म में एक लकवाग्रस्त तैराक की भूमिका निभाएंगे।
रिपोर्ट
मैं पांच बायोपिक फिल्मों को लेकर चर्चा में हूं- रणवीर
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, '83' के बाद रणवीर अपनी एक और स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म में लकवाग्रस्त तैराक की भूमिका में नजर आएंगे।
जब उनसे पूछा गया कि अगर उन्हें किसी और खिलाड़ी की बायोपिक में काम करना होगा, तो वह किस खिलाड़ी का किरदार निभाएंगे।
मुस्कुराते हुए रणवीर ने कहा, "मैं पांच बायोपिक फिल्मों को लेकर चर्चा में हूं। इनमें से तीन बायोपिक फिल्में खिलाड़ियों की हैं।"
घोषणा
स्क्रिप्ट पूरा होने पर आधिकारिक घोषणा होगी
जब इंटरव्यू में रणवीर से आगे पूछा गया कि क्या उन तीन बायोपिक्स में से एक लकवाग्रस्त तैराक का है? उन्होंने इस सवाल पर अपनी चुप्पी साध ली। उन्होंने इसे खारिज भी नहीं किया।
उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि हमें इंतजार करना चाहिए। ये 5 बायोपिक्स फिलहाल विभिन्न चरणों में हैं। उम्मीद है कि उनमें से एक की स्क्रिप्ट कमाल की बनेगी और आप जल्द ही एक आधिकारिक घोषणा सुनेंगे।"
कमाई
बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद के मुताबिक नहीं रही '83'
भले ही '83' ने बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं किया, लेकिन रणवीर ने अपने किरदार में जान डाल दी है।
कपिल के किरदार में वह इस तरह जमे कि सभी आश्चर्यचकित हो गए। दीपिका पादुकोण कपिल की पत्नी रोमी देव के किरदार में नजर आई हैं। इस फिल्म का निर्देशन कबीर खान ने किया है।
इस फिल्म ने अबतक 66.66 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है।
वर्कफ्रंट
रणवीर की आने वाली बड़ी फिल्में
रणवीर के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह निर्देशक रोहित शेट्टी की फिल्म 'सूर्यवंशी' में भी नजर आए हैं। इस फिल्म में उनका स्पेशल अपीयरेंस था।
वह निर्देशक शंकर की फिल्म 'अन्नियन' की हिन्दी रीमेक में काम कर रहे हैं। रोहित शेट्टी की फिल्म 'सर्कस' के हीरो रणवीर ही हैं। वह 'जयेशभाई जोरदार' को लेकर सुर्खियों में हैं।
इसके अलावा रणवीर, करण जौहर की फिल्म 'तख्त' में भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगे।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
बॉलीमूवीरिव्यूज की रिपोर्ट की मानें तो रणवीर एक फिल्म के लिए 12 करोड़ रुपये से अधिक वसूलते हैं। प्रोजेक्ट और प्रोडक्शन बैनर को देखते हुए अभिनेता अपनी फीस का निर्धारण करते हैं।