आफताब शिवदासानी हुए ऑनलाइन ठगी का शिकार, लूटे इतने लाख रुपये; 2 लोगों पर मामला दर्ज
बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता आफताब शिवदासानी 1.50 लाख रुपये की ऑनलाइन धोखाधड़ी का शिकार हो गए हैं। दरअसल, अभिनेता को बैंक की ओर से एक मैसेज मिला था, जिस पर क्लिक करने के बाद ठगों ने बैंक अधिकारी बनकर उन्हें फोन किया और उनके खाते से रुपये निकाल लिए। अब अभिनेता ने 2 अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मुंबई के बांद्रा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है, जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
ऐसे दिया घटना को अंजाम
आफताब को 8 अक्टूबर को मैसेज मिला था कि उनके एक्सिस बैंक के खाते को पैन कार्ड की जानकारी न होने के चलते निलंबित किया जा रहा है। इसके साथ अधिक जानकारी जानने के लिए एक लिंक भी दिया था। अभिनेता ने लिंक पर क्लिक किया तो उन्हें अज्ञात नंबर से बैंक अधिकारी होने का दावा करते हुए फोन आया और उनके खाते से संबंधित जानकारी मांगी। अभिनेता के जानकारी देते ही खाते से 1,49,999 रुपये की ठगी हो गई।
अगले दिन पुलिस को दी शिकायत
आफताब को ठगी होने का अहसास हुआ तो उन्होंने अगले दिन यानी 9 अक्टूबर को बैंक मैनेजर से संपर्क किया। मैनेजर ने उन्हें पुलिस में शिकायत दर्ज कराने की सलाह दी। इसके बाद अभिनेता ने बांद्रा पुलिस स्टेशन में 2 लोगों के खिलाफ 1.50 लाख रुपये की ठगी करने की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने IPC की धारा 419 और 420 के साथ-साथ सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की धारा 66 (C) और 66 (D) के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
ये सितारे भी हुए ऑनलाइन ठगी का शिकार
अन्नू कपूर 4.36 लाख रुपये की धोखाधड़ी का शिकार हो चुके हैं। दरअसल, अभिनेता को बैंक का अधिकारी बन KYC अपडेट करने के बहाने से ठगा गया था। हालांकि, कार्रवाई करने के बाद 3.08 लाख रुपये उन्हें वापिस मिल गए थे। अभिनेता पुनीत इस्सर के खाते को हैक कर 13.76 लाख रुपये हड़पने की कोशिश की गई थी, लेकिन आरोपी गिरफ्तार हो गया। इनके अलावा शबाना आजमी और पायल रोहतगी के साथ भी ठगी हो चुकी है।
ऐसा रहा आफताब का फिल्मी सफर
आफताब ने 9 साल की उम्र में अनिल कपूर की फिल्म 'मिस्टर इंडिया' से अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद आफताब 19 साल की उम्र में राम गोपाल वर्मा की फिल्म 'मस्त' में बतौर मुख्य अभिनेता नजर आए, जो हिट साबित हुई। अभिनेता 'आवारा पागल दीवाना', 'हंगामा', 'मस्ती' जैसी कई शानदार फिल्मों का हिस्सा बनने के बाद बड़े पर्दे से दूर हो गए। आखिरी बार वह 2021 में नीरज पांडे की सीरीज 'स्पेशल ऑप्स 1.5' में दिखे थे।
पत्नी के साथ खोला अपना प्रोडक्शन हाउस
आफताब ने 2019 में अपने प्रोडक्शन हाउस माउंट जेन मीडिया की शुरुआत पत्नी निन दुसांज शिवदासानी के साथ की थी। 2020 में आई हॉरर फिल्म 'धुंध' उनके प्रोडक्शन हाउस की पहली फिल्म थी। अभिनेता अब अभिनय से ज्यादा बतौर निर्माता ही सक्रिय रहते हैं।