Page Loader
'किसी का भाई किसी की जान' की एडवांस बुकिंग कब होगी शुरू? विदेश में खुले बाजार
'किसी का भाई किसी की जान' की एडवांस बुकिंग भारत में कब होगी शुरू? (तस्वीर: ट्विटर/@BeingSalmanKhan)

'किसी का भाई किसी की जान' की एडवांस बुकिंग कब होगी शुरू? विदेश में खुले बाजार

Apr 11, 2023
01:10 pm

क्या है खबर?

सलमान खान की 'किसी का भाई किसी की जान' को लेकर दर्शकों के बीच जबरदस्त उत्साह बना हुआ है। फरहाद सामजी द्वारा निर्देशित यह फिल्म 21 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। 'किसी का भाई...' का ट्रेलर सोमवार को रिलीज हो चुका है, जिसे प्रसंशकों द्वारा अच्छी प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं। अब इस बीच निर्माताओं ने विदेशों मे इस फिल्म के लिए एडवांस बुकिंग शुरू कर दी है।

रिपोर्ट

भारत में 17 अप्रैल से शुरू हो सकती है एडवांस बुकिंग 

एक सूत्र ने बॉलीवुड हंगामा को बताया, "निर्माताओं को लगा कि विदेशों में टिकटों की बिक्री शुरू करना सही है क्योंकि फिल्म में जबरदस्त चर्चा है। सलमान 4 साल बाद पर्दे पर नजर आएंगे। यूरोप के कुछ और देशों ने भी रविवार को टिकटों की बिक्री शुरू कर दी।" यह पूछे जाने पर कि भारत में बुकिंग कब शुरू होगी, सूत्र ने जवाब दिया, "निर्माता सोमवार यानी 17 अप्रैल तक अग्रिम बुकिंग शुरू करने पर विचार कर रहे हैं।"