इस एडल्ट फिल्म स्टार की हुई मौत, अपार्टमेंट में मिली लाश
एडल्ट फिल्म स्टार जेसिका माइकल रेडिंग, जिन्हें जेसिका जेम्स के नाम से भी जाना जाता था, का निधन हो गया है। जेम्स की लाश लॉस एंजलिस स्थित उनकेे घर में मिली। जेम्स को उनके पूर्व पति ने घर पर बेहोश पाया था। इसके बाद अधिकारियों द्वारा जेम्स को मृत घोषित कर दिया गया। हालांकि, अभी जेम्स की मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है। जेम्स की उम्र 43 साल थी।
मौत के कारणों का लगाया जा रहा पता
पीपल की रिपोर्ट के मुताबिक, जेम्स, कैलिफोर्निया की नॉर्थ हिल्स के हेवनहर्स्ट एवेन्यू के 9,000 ब्लॉक स्थित अपने घर में मृत पायीं गईं। जेम्स के पूर्व पति की कई दिनों से उनसे बात नहीं हुई थी। इसके बाद वह उनका हाल-चाल जानने घर पहुंचे थे। घर पर जेम्स उन्हें बेहोश मिलीं। इसके बाद अधिकारियों द्वारा जेम्स को मृत घोषित कर दिया गया। मौत के कारणों का अभी पता लगाया जा रहा है।
दिल का दौरा से हुआ जेम्स का निधन!
वहीं, द ब्लास्ट ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि जेम्स का निधन दिल का दौरा पड़ने के कारण हुआ है। हालांकि, अभी तक इस पर कोई भी आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।
जेसिका जेम्स
'जेम्स' जेसिका के पहले लवर का नाम
बता दें कि एडल्ट स्टार बनने से पहले जेम्स, तीन साल एक स्कूल में टीचर थीं। जेम्स ने अपना आखिरी इंस्टाग्राम पोस्ट 8 सितंबर को किया था। उन्होंने अपना नाम बदलकर इसके पीछे अपने पहले लवर जेम्स के नाम को पीछे लगा दिया था।
साल 2002 में किया था एडल्ट फिल्म इंडस्ट्री में एंटर
जेम्स का जन्म अमेरिका के अलास्का में हुआ था। जेम्स ने साल 2002 में एडल्ट फिल्म इंडस्ट्री में एंट्री की थी। साल 2008 में जेम्स पहली मॉडल बनीं जिन्होंने 'हस्लर मैग्जीन' के साथ कॉन्ट्रैक्ट किया। जेम्स कई शोज़ में भी नजर आईं थीं। वह 'वीड' नाम के शो में भी नजर आ चुकी हैं। वह 'हॉवर्ड्स स्टर्न शो' में गेस्ट अपीरियंस भी दे चुकी हैं। वह 'रेहाब शोबर हाउस' और एचबीओ के 'विवड वैली' में भी नजर आईं थीं।