अदनान सामी ने नहीं कराई कोई सर्जरी, बताया बिना डायटिंग कैसे घटाया था वजन
नए साल के मौके पर हर कोई अपने लिए कोई न कोई रिजॉल्यूशन ले रहा है। इनमें से सबसे आम रिजॉल्यूशन फिटनेस का है। फिटनेस की बात है तो गायक अदनान सामी हर किसी के लिए एक प्रेरणा हैं। एक वक्त था जब वह 230 किलो के थे। आज के दौर में वह सबसे फिट सितारों में से एक हैं। कई लोगों को लगता है कि अदनान ने किसी सर्जरी के जरिए अपना वजन कम किया था।
अदनान ने नहीं कराई थी कोई सर्जरी
इस बारे में अब अदनान ने खुद बात की है। उन्होंने बताया कि किस तरह उन्होंने अपना वजन कम किया। उन्होंने यह भी साफ किया कि वजन कम करने के लिए उन्होंने किसी तरह की कोई सर्जरी नहीं कराई है। मैशेबल इंडिया से बातचीत में अदनान ने कहा, "मैंने वजन कम कैसे किया इसपर कई सवाल उठते हैं। लोग बोलते हैं इन्होंने सर्जरी करवाई, लिपोसक्शन कराया। मैंने कोई सर्जरी नहीं कराई थी।"
बिना डायटिंग के अदनान ने किया था वजन कम
वजन कम करने के लिए अदनान कुछ दिन के लिए काम से छुट्टी लेकर अमेरिका चले गए थे। हैरानी की बात यह है कि वजन कम करने के लिए अदनान ने डायटिंग भी नहीं की। उन्होंने इसके लिए अपनी जीवनशैली में बदलाव किए थे। उन्होंने बताया कि एक न्यूट्रिशनिस्ट की मदद से उन्होंने अपना वजन कम किया था। उसने उनसे डायटिंग करने के लिए भी नहीं कहा, सिर्फ उनकी जीवनशैली में बदलाव किए।
230 किलो के होने पर डॉक्टर ने दिया था अल्टीमेटम
अदनान 230 किलो के थे। तब उन्हें लंदन के एक डॉक्टर ने छह महीने का अल्टीमेटम दिया था। डॉक्टर ने उन्हें चेताया था कि अगर उन्होंने अपनी जीवनशैली नहीं बदली तो इसमें कोई हैरानी नहीं होगी कि छह महीने में वह अपने माता-पिता को किसी होटल में मृत मिलेंगे। इसके बाद अपने पिता के काफी समझाने के बाद अदनान ने वजन घटाने का फैसला लिया था और काम से ब्रेक लेकर अमेरिका गए थे।
पिता ने कहा था, "तुम मुझे दफनाओगे, मैं तुम्हें नहीं"
डॉक्टर की बात सुनकर अदनान के पिता भावुक हो गए थे। उन्होंने अदनान से कहा था, "मैंने हर चीज में तुम्हारा साथ दिया है, हर मुश्किल में तुम्हारे साथ खड़ा रहा हूं। मैंने कभी तुमसे कुछ भी नहीं मांगा है लेकिन मेरी एक मांग है, तुम्हें मुझे दफनाना होगा, मैं तुम्हें नहीं दफना सकता। किसी पिता को अपने बच्चे को दफनाने का दुख नहीं मिलना चाहिए।" इसके बाद अदनान ने अपने पिता से वजन कम करने का वादा किया था।
2016 में मिली थी भारतीय नागरिकता
अदनान 'लिफ्ट करा दे', 'तेरा चेहरा' और 'भीगी भागी रातों' में जैसे गानों से लोकप्रिय हुए थे। इसके बाद उन्होंने 'सुन जरा', 'साथिया', 'तेरी बाहों में', 'भरदे झोली' जैसे कई लोकप्रिय हिंदी गाने गाए हैं। उनके कॉनसर्ट्स का दुनियाभर के प्रशंसकों को इंतजार रहता है। अदनान मूल रूप से पाकिस्तान के रहने वाले हैं। 2016 में उन्हें भारतीय नागरिकता मिली थी। 2020 में कला के क्षेत्र में योगदान के लिए उन्हें पद्मश्री से भी सम्मानित किया जा चुका है।